Bharat tv live

Katni News: अनियमितता की शिकायत के बाद लमतरा स्थित 2 राइस मिल सील

 | 
Katni News: अनियमितता की शिकायत के बाद लमतरा स्थित 2 राइस मिल सील

संवाददाता, अमित कुमार गुप्ता 

Katni: कलेक्टर अवि प्रसाद के निर्देश पर शुक्रवार की देर शाम संयुक्त जांच दल द्वारा लमतरा स्थित दो राइस मिलों को सील किया गया। कलेक्टर को राइस मिलों द्वारा की जा रही अनियमितताओं के संबंध में शिकायत मिली थी।

जिसके बाद के बाद हुई कार्रवाई में लमतरा की साईं राइस एंड दाल मिल और श्रीराम फूड के शटर को सील कर दिया गया है। साथ ही मिल में धान की आवक और मिलिंग के बाद चावल के जावक रजिस्टर को भी जब्त कर लिया गया है। कलेक्टर के निर्देश पर तहसीलदार कटनी आशीष अग्रवाल, हेमांग प्रिया मुड़वारा और कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी रविंद्र पटेल के संयुक्त जांच दल ने कार्रवाई की है और मिलों के आवक जावक की जांच की जा रही है।

बताया जा रहा है कि मिल संचालकों और मिल में अनियमितताओं की लगातार प्रशासन को शिकायत मिल रही थी। जिसके बाद इस मामलें की जांच की गई और शुक्रवार को संयुक्त जांच दल ने दोनों मिल पहुंचकर सील करने की कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि मिल संचालन के दस्तावेजों की भी प्रशासन की टीम जांच कर रही है।

जिले में अधिकारियों द्वारा मिलर्स के माध्यम से वेयरहाउस तक पहुंचाए जाने वाले चावल को लेकर पिछले तीन दिनों से कार्रवाई की जा रही है। कलेक्टर के निर्देश पर दो दिन पूर्व एसडीएम प्रिया चंद्रावत ने चाका स्थित अन्नपूर्णा वेयरहाउस में दबिश दी थी। जहां पर समितियों को भेजे जाने वाले चावल में कनकी मिले होने की सूचना पर जांच कर नमूने लिए गए थे। इसके अलावा लमतरा स्थित एक अन्य वेयरहाउस में भी अधिकारियों ने जांच कर नमूने लिए हैं। दोनों स्थानों से 78 नमूने लेकर उन्हें जांच के लिए भेजे गए हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद संबंधित ऊपर कार्रवाई की जाएगी। प्रथम दृष्टया वेयरहाउस में गड़बड़ी पाए जाने के कारण उनमें भी ताला लगाने की कार्रवाई अधिकारियों ने की थी।