Bharat tv live

MP में जानिए कब लागू होगा CAA सीएम मोहन यादव ने किया बड़ा खुलासा

 | 
MP में जानिए कब लागू होगा CAA सीएम मोहन यादव ने किया बड़ा खुलासा

MP: लोकसभा चुनाव 2024 के बीच मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) को लेकर बड़ा खुलासा किया है। सीएम ने एक रोड शो के दौरान सीएए की तैयारी को लेकर कहा कि हमारी तैयारी पूरी है..केंद्र सरकार का इशारा मिलते ही प्रदेश में सीएए लागू करेंगे।

रोड शो के दौरान एक टीवी चैनल के एक मीडियाकर्मी से बातचीत करते हुए सीएम यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश में सरकार की और पार्टी की. दोनों की पॉलिसी एक ही है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि जैसे केंद्र बताता जाएगा, वैसे ही हम कानूनों को लागू करते जाएंगे। इस दौरान मीडियाकर्मी ने पूछा कि आपकी तैयारी पूरी है। इसके जवाब में सीएम यादव ने कहा 100 फीसदी।

बता दें कि सीएम मोहन यादव शनिवार 11 मई को रतलाम पहुंचे और यहां लोकसभा प्रत्याशी अनीता नागर सिंह चौहान के समर्थन में रोड शो किया। इस दौरा सीएम यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश और देश की देवतुल्य जनता ने अपने स्नेह एवं आशीर्वाद की वर्षा से यह स्पष्ट कर दिया है कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रचंड बहुमत से फिर भाजपा सरकार बनने वाली है

नि:संदेह, विकसित भारत का संकल्प साकार होगा। आज रतलाम नगर में पार्टी प्रत्याशी बहन अनीता नागर सिंह चौहान के समर्थन में जनता से आशीर्वाद और समर्थन मांगा। जनता के इस अपार प्रेम और आशीर्वाद के लिए हृदय से आभार भी व्यक्त किया।

इस दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सीएए को लेकर भी कहा कि हमारी तैयारी पूरी है। बताते चले कि केंद्र सरकार की तरफ से जब सीएए कानून का नोटिफिकेशन जारी किया गया था तब सीएम मोहन ने सीएए को ऐतिहासिक फैसला बताते हुए कहा था कि यह कानून भारतीय नागरिकता चाहने वाले तीन पड़ोसी देशों के प्रताड़ित अल्पसंख्यकों को राहत देगा।

इतना ही नहीं, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा था कि इससे हमारे पड़ोसी देशों पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान में उन अल्पसंख्यक नागरिकों को हमेशा के लिए अत्याचार की पीड़ा से मुक्त होने का रास्ता मिल सकेगा, जिन्होंने 31 दिसंबर 2014 तक भारत में शरण ली थी।