सिंधिया राजघराने की राजमाता माधवी राजे सिंधिया के अंतिम दर्शन के लिए जीतू पटवारी सहित देशभर से पहुंचे लोग
राजमाता और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां स्वर्गीय माधवीराजे सिंधिया के अंतिम दर्शन और उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए देशभर से लोग ग्वालियर पहुंच रहे है। राजमाता को नमन करने आज सुबह से ही बड़ी संख्या में तमाम वीआईपी और कई राजनेता पहुंचे हुए थे।
राजमाता माधवी राजे सिंधिया को नमन करने के लिए मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और पूर्व विधायक कुणाल चौधरी भी ग्वालियर पहुंचे और ज्योतिरादित्य सिंधिया से बातचीत की। आज सुबह से ही बड़ी संख्या में तमाम वीआईपी और राजनीतिक, सामाजिक, कारोबार जगत से जुड़ी बड़ी हस्तियां पुष्पांजलि अर्पित करने जय विलास पैलेस पहुंची।
माधवी राजे के निधन पर ग्वालियर ही नहीं पूरा आंचल शोक की इस घड़ी में सिंधिया परिवार के साथ खड़ा नजर आ रहा है। व्यापारी वर्ग ने जहां आज सुबह से बाजार बंद रखे, वहीं इस गमगीन माहौल में समूचा शहर आज थम सा गया है। कोई रानी महल में राजमाता के अंतिम दर्शन के लिए पहुंच रहा है तो कोई ताल कटोरा रोड और छत्री परिसर में राजमाता को अंतिम विदाई देने के लिए कतार में खड़ा हुआ है। वहीं उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए देश और प्रदेश भर से अनेक VIP ग्वालियर पहुंच रहे हैं।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, प्रहलाद पटेल व तुलसी सिलावट सहित जम्मू कश्मीर बड़ौदा और नेपाल के राज परिवार शामिल हैं।