Bhopal News: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विकास रथ को दिखाई हरी झंडी
संवाददाता अमित कुमार गुप्ता
Bhopal: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज अपनी सरकार की उपलब्धियां को गिनाने के लिए जिलों में विकास रथों को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। बताया जा रहा है कि इन विकास रथों पर एलईडी स्क्रीन के माध्यम से सरकार फिल्म दिखाएगी।
इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मुझे बताते हुए खुशी है कि 14 सितंबर को माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीना में भारत पैट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड द्वारा रिफाइनरी में किए जा रहे लगभग ₹50 हजार करोड़ के निवेश का भूमिपूजन करेंगे।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जनआशीर्वाद यात्राएं लगातार जनता से आशीर्वाद प्राप्त कर रही हैं। आज भी दो यात्राएं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मंडला और श्योपुर से प्रारंभ करेंगे। मुझे बताते हुए खुशी है कि मध्यप्रदेश को विकसित बनाकर देश की अंग्रिम पंक्ति में हमने खड़ा कर दिया है।
विंध्य क्षेत्र की जन आशीर्वाद यात्रा तीसरे दिन मंगलवार को आगे के लिए रवाना हुई। यात्रा के शुभारंभ के अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उपस्थित कार्यकर्ताओं एवं नागरिकों को वर्चुअली संबोधित करते हुए मैहर को जिला बनाने की घोषणा की। जिसके बाद शहर में खुशी की लहर दौड़ गई है। जनआशीर्वाद यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया जा रहा है।
मंगलवार सुबह जन आशीर्वाद यात्रा मैहर के पंधा बैरियर से प्रारंभ हुई। प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, मंत्री रामखेलावन पटेल, सांसद गणेश सिंह एवं जिला अध्यक्ष सतीश शर्मा ने मंगलवार को यात्रा का शुभारंभ किया। यात्रा के शुभारंभ स्थल पर ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने वर्चुअली संबोधित किया।
मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि मैहर के विकास में हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। मैया के आशीर्वाद से विकास और जनकल्याण के सभी संकल्प पूर्ण होंगे। रोड शो के माध्यम से यात्रा आगे बढ़ रही है.