Bharat tv live

MP: सीएम शिवराज के कंधों पर है चुनाव जिताने का भार, केंद्रीय मंत्री तोमर और नरोत्तम मिश्रा के लिए मांगेंगे वोट

 | 
MP: सीएम शिवराज के कंधों पर है चुनाव जिताने का भार, केंद्रीय मंत्री तोमर और नरोत्तम मिश्रा के लिए मांगेंगे वोट

संवाददाता अमित कुमार गुप्ता 

 

Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश का विधानसभा चुनाव काफी दिलचस्प हो चुका है. जब से ही बीजेपी ने 7 सांसदों सहित तीन केंद्रीय मंत्रियों को मैदान में उतारा है उसके बाद से ही चुनाव काफी दिलचस्प हो गया है.

केंद्रीय मंत्री तोमर और नरोत्तम के लिए वोट मांगेंगे शिवराज

आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के विधानसभा क्षेत्र में रहेंगे. शिवराज सिंह चौहान यहां रोड शो और सभा को संबोधित करेंगे. केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को दिमनी से टिकट दिया गया है. दिमनी सीट इस वक़्त कांग्रेस के पास है . यहां पार्टी को लगा की किसी मजबूत उम्मीदवार को उतारना चाहिए तभी ये सीट जीत पाएंगे. लिहाज़ा पार्टी ने तोमर को ही प्रत्याशी बना दिया. अब इस सीट को जिताने का जिम्मा शिवराज के भरोसे भी है

सीएम शिवराज के प्रचार से मिलेगा फायदा 

इसी तरह से गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा दतिया से विधायक हैं. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा 2018 के विधानसभा चुनाव में बड़ी मुश्किल से जीत सके थे. महज 4000 वोट से ही नरोत्तम मिश्रा यहां से चुनाव जीत सके थे. ऐसे में इस बार भी कठिन डगर है. इस कठिन डगर को ही आसान बनाने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दतिया में रोड शो और प्रचार करने जा रहे हैं. गृह मंत्री भी ये बात बखूबी जानते हैं की शिवराज सिंह चौहान के उनके क्षेत्र में प्रचार करने से बहुत फायदा मिलेगा.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इंदौर की एक नंबर सीट से बीजेपी के प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय के लिए भी प्रचार कर चुके हैं. शिवराज ने कहा था एक नंबर सीट है. एक लाख वोट से कैलाश विजयवर्गीय को जिताइए. ये विधायक रहेंगे तो बहुत विकास करेंगे.