MP News: सीएम शिवराज ने किसानों को दिया बड़ा तोहफा, कृषक मित्र योजना का किया शुभारंभ
Bhopal: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कुशाभाऊ ठाकरे सभागार, भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में 'मुख्यमंत्री कृषक मित्र योजना' के तहत हितग्राहियों से फार्म भरवाने के कार्य का शुभारंभ किया।
इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि किसान केवल अन्नदाता नहीं बल्कि हमारे प्राणदाता भी हैं। आपके अथक परिश्रम के कारण ही कृषि के क्षेत्र में मध्यप्रदेश ने कई नए रिकार्ड स्थापित किए हैं।
कार्यक्रम को संबोधित करते हो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री कृषक मित्र योजना के तहत 3 हॉर्स पावर या अधिक क्षमता के कनेक्शन के लिए 11KV लाईन का विस्तार एवं ट्रांसफार्मर स्थापित किये जाएगा। इस योजना के अंतर्गत विद्युत अधोसंरचना विकास लागत की केवल 50% राशि ही कृषक/कृषकों के समूह को खर्च करनी होगी।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि एक जमाना वह भी था जब जब 3 से 4 घंटे से ज्यादा बिजली नहीं मिलती थी। बिजली का कुल उत्पादन 2900 मेगावाट होता था। आज मध्यप्रदेश में 29 हजार मेगावाट से अधिक बिजली का उत्पादन हो रहा है। सिंचाई की क्षमता 7 लाख हेक्टेयर से बढ़कर 47 लाख हेक्टेयर हो चुकी है। मुख्यमंत्री कृषक मित्र योजना के तहत आवेदन की प्रक्रिया आज से प्रारंभ हो रही है। मैं सभी किसान भाइयों को हृदय से बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।
इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों के लिए कहा कि अन्दाताओं के सुख और दुख की चिंता करना हमारा धर्म है। विंध्य में सड़कों का जाल हो, नहरों का निर्माण हो, सिंचाई की व्यवस्था हो, सोलर पावर प्लांट लगाना हो या निवेश के प्रयास हों, सरकार ने इसमें कोई कसर नहीं छोड़ी है।आज मुझे कहते हुए गर्व है कि अब रीवा में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय की परिकल्पना साकार हो रही है।