Bharat tv live

MP News: श्रद्धालुओं से भरी कार ट्रक में घुसी, पशुपतिनाथ के दर्शन करने नेपाल जा रहे 4 लोगो की मौत

 | 
MP News: श्रद्धालुओं से भरी कार ट्रक में घुसी, पशुपतिनाथ के दर्शन करने नेपाल जा रहे 4 लोगो की मौत

Maihar News: मध्य प्रदेश के मैहर जिले में नेशनल हाईवे नंबर 30 कटनी बेला सड़क पर शनिवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां सुबह-सुबह श्रद्धालुओं से भरी कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी।

इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई। इसमें तीन महिला भी शामिल हैं। वहीं एक गंभीर रूप से घायल हैं।

जानकारी के अनुसार मैहर के अमदरा थाना क्षेत्र के बोरी के पास शनिवार को तड़के लगभग 4 बजे ट्रक और कार की टक्कर में कार सवार 3 लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान नितिन पिता पंजाब राव पवार सोनोली मार्ग , राजीव गांधी वार्ड, मुलताई बैतूल, विष्णु ठाकुर पिता महेश ठाकुर (30) निवासी गली नंबर 3, स्टेडियम कॉलोनी हरदा एवं जोहेब कबीर पिता हामिद कबीर (27) निवासी कोहे फिजा अहमद बाग हुजूर भोपाल के रूप में हुई हैं।

टीआई अमदरा संजय दुबे ने बताया कि तड़के लगभग 4 बजे पुलिस को हादसे की सूचना मिली तब डायल 100 के स्टाफ आरक्षक सुखीलाल ,जितेंद्र और नितिन कन्नौजिया मौके पर पहुंचे थे। जब तक पुलिस पहुंची,2 लोगों की सांसें थम चुकी थीं। प्राथमिक जांच में आई जानकारी के अनुसार कार सवार लोग गाड़ी नंबर MP 04 CY 5257 पर सवार हो कर काठमांडू नेपाल जा रहे थे। वे नेपाल भ्रमण और पशुपतिनाथ के दर्शन करने निकले थे।

अमदरा थाना क्षेत्र के ग्राम बोरी के पास उनकी कार कटनी से मैहर की तरफ जा रहे ट्रक नंबर CG 09 JB 7299 में पीछे से जा टकराई। चलते ट्रक में कार टकराने से ट्रक ड्राइवर को टायर फूटने का संदेह हुआ तो उसने ट्रक को किनारे खड़ा कर दिया। जब उतर कर देखा तो कार पिछले हिस्से में फंसी थी। ट्रक ड्राइवर ने ही डायल 100 को सूचना दी। घायल राहुल और जोहेब को कटनी अस्पताल भेजा गया। इलाज के दौरान जोहेब की मौत हो गई।