Bharat tv live

MP News: मानपुर में आयोजित हुआ मुख्यमंत्री कन्या विवाह 253 जोड़े विवाह बंधन में बंधे

 | 
MP News: मानपुर में आयोजित हुआ मुख्यमंत्री कन्या विवाह 253 जोड़े विवाह बंधन में बंधे 

संवाददाता : राम विनोद पटेल 

उमरिया म. प्र.   मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत उमरिया जिले के मानपुर में आयोजन हुआ जिसमें हर वर्ग के लिए प्रदेश सरकार ने बेटियों के जन्म लेने के बाद उनके माता पिता उसकी शादी की चिंता में डूब जाते थे। कई बार लड़की के माता पिता कर्जा लेकर बेटियों के हाथ पीले करते थे। प्रदेश सरकार ने माता पिता को इस चिंता से मुक्त करने के लिए मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना का संचालन किया , जिसके माध्यम से बेटियों के शादी का पूरा खर्च सरकार उठा रही है। पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं मानपुर विधानसभा क्षेत्र की विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना से बेटियों के अभिभावक कर्जे से मुक्त हुए हैं।

कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष अनुजा वीरेंद्र पटेल के द्वारा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज 251 जोड़ो का विवाह हिन्दू रीति रिवाज के साथ संपन्न हुआ। जबकि 2 जोड़े निकाह के लिए शामिल हुए, कुल 253 जोड़े एक दूजे के हुए है। अपने नव दम्पत्तियो को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की । उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने बेटी के जन्म लेने पर लाडली लक्ष्मी योजना, स्कूल में प्रवेश लेने पर निःशुल्क गणवेश, साइकिल, पाठ्य पुस्तक  का लाभ प्रदान कर रही है। महिलाओं के आर्थिक विकास के लिए प्रदेश सरकार कृत संकल्पित है । महिलाओं को लाड़ली बहना योजना का लाभ, उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन, किसानों को पी एम किसान सम्मान निधि, मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना, युवाओं को स्वरोजगार स्थापित करने के लिए लोन की व्यवस्था के अलावा ग्रामो में पक्की सड़को जाल बिछाया गया है। आयुष्मान कार्ड के माध्यम से पांच लाख रुपये तक का निशुल्क उपचार की सुविधा करके  स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार किया गया है। प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पक्के आवास बनाये गए है। बच्चों को पढ़ने के लिए हायर सेकेंडरी, हाई स्कूल खोले गए है।  उच्च पढ़ाई के लिए महाविद्यालय खोले गए है। 

कार्यक्रम में पूर्व विधायक मानपुर बारात में शामिल हुई । बारात की अगुवाई अधिकरियो कर्मचारियों ने की । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष अनुजा पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के संचालन से घर जैसे वातावरण बेटियों की विवाह संपन्न हो रहे है।  उन्होंने नव दम्पतियो को अपनी ओर से शुभकामना प्रेषित की । आपने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार ने सर्व हारा वर्ग के लिए अनेको योजनाएं संचालित की है, जिसका भी लाभ नव दंपत्ति उठाये। 

 कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सी ई ओ जिला पंचायत अभय सिंह  ने कहा कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह बेटियो के  पालको के लिए मील का पत्थर साबित हुई है। इसके साथ ही बेटियो को 49 हजार का चेक प्रदान किया जाता है, 6 हजार रुपये व्यवस्था में खर्च किये जाते है। कुल 55 हज़ार रुपये की राशि एक जोड़े पर खर्च की जाती है। उन्होंने नव दंपतियों से कहा कि वे केंद्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाएं ,  नए जीवन को सजाए एवं सवारे। कार्यक्रम को जनपद पंचायत अध्यक्ष ममता सिंह ने भी संबोधित करते हुए नव दंपतियो को शुभकामनाएं प्रेषित की । कार्यक्रम में एस डी एम मानपुर कमलेश पूरी, सी ई  ओ जनपद पंचायत मानपुर राजेन्द्र त्रिपाठी,  उप संचालक सामाजिक न्याय एवं निशक्त जन कल्याण विभाग राजीव गुप्ता , जनप्रतिनिधि रोशनी सिंह, छोटे सिंह, हरि सिंह, हरीश विश्वकर्मा, हरि हर चतुर्वेदी, हीरा बाई, भानू प्रजापति, नरोत्तम यादव, रामू मोल केवट, सरपंच सहित अभिभावक उपस्थित रहे।