MP News: सीएम मोहन का कांग्रेस पर तंज, बोले- संकट से तो निपटे, तभी करेंगे 18 उम्मीदवारों की घोषणा
Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बुधवार को सीधी से लोकसभा चुनाव को लेकर प्रचार-प्रसार का आगाज कर दिया है। यहां मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सबसे पहले सीधी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी डॉ. राजेश मिश्रा का नामांकन भरवाया।
इसके बाद उन्होंने सीधी में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। यहां मुख्यमंत्री ने कई मुद्दों पर कांग्रेस को आड़े हाथ लिया। सीएम मोहन यादव ने कांग्रेस पार्टी को 18 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा न करने पर भी तंज कसा।
सीधी के देवतुल्य नागरिकों का आशीर्वाद, विश्वास और सहयोग प्रमाण है कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के 400 पार के संकल्प को साकार करने का प्रण सीधी ने ले लिया है।
— Dr Mohan Yadav (Modi Ka Parivar) (@DrMohanYadav51) March 20, 2024
आज सीधी लोकसभा सीट से @BJP4India प्रत्याशी श्री @DrRajesh4BJP जी के नामांकन से पूर्व नागरिकों से… pic.twitter.com/LPWLSOtZU2
जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम मोहन यादव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस समय भारी संकट में है, जिससे वह निपट नहीं पा रही है। वहीं कांग्रेस की तरफ से 18 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा न होने पर तंज कसते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि भाजपा ने मध्य प्रदेश में अपने सभी उम्मीदवारों के नामों की ऐलान कर दिया है। वहीं कांग्रेस ने अभी भी तक राज्य में अपनी पार्टी के 18 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा नहीं की है। इसके साथ ही सीएम ने लोकसभा चुनाव में भाजपा की जीत का दावा करते हुए कहा कि पूरा देश पीएम मोदी के पक्ष में है। प्रदेशवासियों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खूब पसंद किया जाता है।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य की जनता की तरफ से भाजपा को काफी प्रतिक्रिया मिल रही है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने आगे कहा कि वह चाहते हैं कि लोकतंत्र में सभी पार्टियां स्वस्थ रहें, हालांकि दुर्भाग्य से कांग्रेस की स्थिति कुछ नहीं है। मोहन यादव ने कहा कि एक ओर भाजपा के उम्मीदवार आज अपना नामांकन दाखिल कर रहे हैं, वहीं अभी तक कांग्रेस ने प्रदेश में अपने 18 उम्मीदवारों के नामों तक की घोषणा नहीं की है।