Bharat tv live

MP News: आपसी विवाद के चलते बड़े भाई ने छोटे भाई की कर डाली हत्या

 | 
MP News: आपसी विवाद के चलते बड़े भाई ने छोटे भाई की कर डाली हत्या 

संवाददाता- अमित कुमार गुप्ता 

Katni: हरितालिका तीज की रात को 2 भाइयों के बीच आपसी मनमुटाव के कारण हुए विवाद के चलते बड़े भाई ने छोटे भाई को इस कदर पीटा कि उसकी जबलपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई। जबलपुर के अस्पताल में आज छोटे भाई की मौत हो जाने के कारण क्षेत्र में खलबली मच गई है। घटना की जानकारी लगते ही बस स्टैंड चौकी पुलिस ने प्रकरण को गंभीरता पूर्वक लेते हुए अग्रिम कार्यवाही प्रारंभ कर दी है।

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बस स्टैंड चौकी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले रचना नगर निवासी चंद्रभान सिंह खेती-बाड़ी के काम से गांव गए हुए थे। रचना नगर स्थित मकान में उनके दोनों बेटे अभिलाष सिंह और मोहित सिंह मौजूद थे। बताया जाता है कि 6 सितंबर हरितालिका तीज की रात में शराब के नशे में दोनों भाइयों के बीच में किसी बात को लेकर कहा सुनी शुरू हो गई। विवाद इस कदर बढ़ा कि दोनों हाथापाई पर उतारू हो गए। मारपीट की इस घटना में 32 वर्षीय छोटे भाई अभिलाष को गंभीर चोटे आई। जिसके बाद उसे इलाज के लिए जबलपुर रेफर कर दिया गया था। बताया जाता है की जबलपुर में इलाज के दौरान आज अभिलाष कि मौत हो गई। घटना की जानकारी लगाते ही क्षेत्र में खलबली मच गई। बस स्टैंड चौकी पुलिस ने परिजनों से पूछताछ करते हुए अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है।