Bharat tv live

MP News: मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने रामदास को पहनाए जूते, पूरा हुआ...

 | 
MP News: मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने रामदास को पहनाए जूते, पूरा हुआ...

संवाददात अमित कुमार गुप्ता 

MP News: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इन दिनों अमरकंटक के दौरे पर हैं. पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को पार्टी के एक कार्यकर्ता का संकल्प पूरा होने पर उन्हें जूते पहनाए.

कार्यकर्ता ने संकल्प लिया था कि जब तक राज्य में बीजेपी की सरकार नहीं बन जाती तब तक वो जूते-चप्पल नहीं पहनेंगे. पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कार्यकर्ता को गले लगाते हुए कहा कि ऐसे कार्यकर्ताओं पर हमें गर्व है.

शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि रामदास पुरी जैसे कार्यकर्ता पार्टी की ताकत और पूंजी हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में बीजेपी की सरकार बन गई और संकल्प पूरा होने पर पुरी को जूते पहनाए हैं. ऐसे समर्पित और कर्मठ कार्यकर्ता पर बीजेपी को गर्व है और ऐसे ही कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के संकल्प को भी पूरा करके अपने देश को भी समृद्ध और विकसित बनाने में योगदान देंगे. रामदास जी को प्रणाम करता हूं.

शिवराज सिंह चौहान ने अपने प्रतिदिन पौधारोपण के संकल्प तहत अमरकंटक में आम का पौधा लगाया. खास बात ये है कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान  ने 19 फरवरी 2021 को यहीं शंभू धारा पर ही पहला पौधा लगाया था, वो पौधा सुरक्षित है और बढ़ रहा है. करीब पौने 3 साल पहले रौपे गए पौधे के पास ही शुक्रवार को पूर्व सीएम ने आम का पौधा लगाया. पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने फरवरी 2021 को नर्मदा के उद्गम स्थल अमरकंटक में सर्वप्रथम रुद्राक्ष का पौधा लगाकर प्रतिदिन पौधरोपण का संकल्प लिया था. उसी संकल्प के तहत पूर्व सीएम शिवराज प्रतिदिन पौधा लगाते आ रहें हैं.