MP News: सतना में नहर में पूजा सामग्री विसर्जन करने गई लड़की की मौत
Jan 27, 2024, 19:33 IST
| MP News: मध्यप्रदेश के सतना जिले में आज एक 18 वर्षीय युवती की मौत पानी में डूब जाने के कारण हो गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार कोलगवां थाना क्षेत्र के रमलोहरा गांव के निकट बाण सागर की नहर में पूजन सामग्री का विसर्जन करने गई मीनू सिंह पानी के तेज बहाव मे बह गई।
ग्रामीणों की मदद से युवती को नहर से बाहर निकाला गया परंतु तब तक युवती की मौत हो चुकी थी।