Bharat tv live

MP News: जीतू पटवारी का षडयंत्र नकारा नेतृत्व को छिपाने और सुर्खियां बटोरने के लिए है: भगवानदास सबनानी

 | 
 भगवानदास सबनानी
भोपाल: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री व विधायक श्री भगवानदास सबनानी ने कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के सत्यहीन एवं तथ्यहीन आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आत्महत्या हो या मृत्यु, यह अत्यंत दुखद है और यह शोकमय परिवार पर वज्रपात है। भारतीय जनता पार्टी इस दुख की घड़ी में शोकमय परिवार तथा बच्चों के साथ संवेदनशीलता के खड़ी है। यह अत्यंत दुखद एवं निंदनीय है कि कांग्रेस को इस दुख की घड़ी में भी राजनैतिक अवसर और स्वार्थ दिखाई देता है। कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने पीड़ित परिवार के भोले-भाले बच्चे को पहले अलग ले जाकर बरगलाया, फिर उससे प्रश्नोत्तर की शैली में भाजपा पर तथ्यहीन, सत्यहीन, अनर्गल आरोप लगवाए, यह कांग्रेस द्वारा जारी वीडियो में स्पष्ट दिखाई देता है। जीतू पटवारी का यह कृत्य स्वयं के नकारा नेतृत्व को छिपाने और सुर्खियां बटोरने के प्रयास के अलावा कुछ भी नहीं है। 
कांग्रेस अध्यक्ष माफी मांगे अन्यथा कानूनी कार्यवाही की जाएगी
भाजपा प्रदेश महामंत्री व विधायक भगवानदास सबनानी ने कहा कि मध्यप्रदेश एवं देश में हाशिए पर पहुंच चुकी कांग्रेस राजनीतिक रोटियां सेंकने के लिए निम्न स्तर पर गिर गई है कि उसे किसी व्यक्ति की मृत्यु व आत्महत्या में भी राजनैतिक स्वार्थ और अवसर दिखाई दे रहा है। जीतू पटवारी की यह घृणित व निदंनीय राजनीति उनके नैतिक पतन और मानसिक दिवालियापन को दर्शाता है। जीतू पटवारी की स्तरहीन राजनीति की कड़े शब्दों में निंदा करता हूं। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार के आत्महत्या के मामले की जांच होगी और उसके कारण भी सामने आएंगे। जीतू पटवारी शोकाकुल परिवारजनों के घर संवेदना व्यक्त करने जाते हैं और फिर वहां बच्चे को बहलाकर बरगलाते है, जो यह नहीं जानता कि मैं किनकी बात कर रहा हूं। जीतू पटवारी को अपने असत्यहीन बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए, नहीं तो भाजपा उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही करेगी।