Bharat tv live

MP News: धार्मिक नगरी उज्जैन में ट्रैक्टर से सरदार पटेल की मूर्ति को गिराया, दो पक्षों में पथराव..

 | 
MP News: धार्मिक नगरी उज्जैन में ट्रैक्टर से सरदार पटेल की मूर्ति को गिराया, दो पक्षों में पथराव..

संवाददाता अमित कुमार गुप्ता 

Ujjain News: मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में गुरुवार को सुबह दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। यह पूरा विवाद सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति उखाड़ कर तोड़फोड़ करने को लेकर हुआ था। एक पक्ष ने मूर्ति में पत्थर मार दिए थे।

आपको बता दें कि यह पूरी घटना मकड़ोन मंडी गेट के पास की है। यहां पर एक जमीन खाली पड़ी है। भीम आर्मी यहां पर अंबेडकर की मूर्ति लगाना चाहती है। जब कि पाटीदार समाज के लोग सरदार पटेल की मूर्ति लगाने की मांग करते आ रहे हैं मामला पंचायत में विचाराधीन है।

इसके बाद दूसरे पक्ष के लोगों ने इसका विरोध किया और मूर्ति को गिरा दिया। इस बात पर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए सूचना पर तराना और उज्जैन से पुलिस बल पहुंच गया था।

इस दौरान दोनों पक्षों के बीच पथराव होने लगा और लाठियां चल गई। उग्र हुई भीड़ ने कई गाड़ियों में तोड़फोड़ कर दी। कुछ गाड़ियों में आग भी लगा दी। इस पूरी घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिस में एक पक्ष के लोग ट्रैक्टर चढ़ाकर मूर्ति गिराते हुए नजर आ रहे हैं।