Bharat tv live
ADVERTISEMENT Advertisement

MP News: बाबा साहब को अंग्रेजों का एजेंट बताने वाले के खिलाफ एससी एसटी एक्ट लगे तथा बुलडोजर कार्रवाई हो : मिथुन अहिरवार

 | 
मिथुन अहिरवार

भोपाल: मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता मिथुन अहिरवार ने आज एक बयान जारी कर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि जो असामाजिक तत्व बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर को अंग्रेजों का एजेंट बता रहे हैं, उनकी गिरफ्तारी न कर भाजपा सरकार उन्हें लगातार संरक्षण प्रदान कर रही है। यह न केवल दलित समाज के साथ घोर अन्याय है, बल्कि संविधान निर्माता बाबा साहब के प्रति अपमान को प्रदर्शित करता है। अहिरवार ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा सुनिश्चित किया जा रहा है कि बाबा साहब के संविधान निर्माण के ऐतिहासिक योगदान का श्रेय उन्हें न मिले। यह षड्यंत्ररत मानसिकता है । 

अहिरवार ने मांग की है कि संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध तत्काल एससी/एसटी (अनुसूचित जाति/जनजाति) अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया जाए। यदि भाजपा वास्तव में दलितों के प्रति भेदभाव नहीं करती और दलित एवं गरीबों में कोई अंतर नहीं मानती, तो संबंधित व्यक्ति के घर पर बुलडोजर चलाकर कार्रवाई की जाए।

अहिरवार ने प्रदेश सरकार को चेताते हुए कहा कि यदि यह कार्रवाई नहीं की जाती, तो स्पष्ट हो जाएगा कि बुलडोजर न्याय केवल गरीबों, दलितों एवं विपक्षियों के विरुद्ध भेदभावपूर्ण हथियार के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है। भाजपा को यह स्पष्ट करना चाहिए कि क्या वह संबंधित व्यक्ति के पक्ष में कार्रवाई करने के लिए सहमत है या दलित समाज के अपमान को बढ़ावा दे रही है। यदि बीजेपी उक्त कारवाही नहीं करती है तो कांग्रेस कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर आंदोलन करने को बाध्य होंगे।