Bharat tv live

MP News: मध्यप्रदेश परिवहन विभाग की अनोखी पहल, 250 से ज्यादा छात्राओं को मिला निशुल्क ड्राइविंग लाइसेंस

 | 
MP News: मध्यप्रदेश परिवहन विभाग की अनोखी पहल, 250 से ज्यादा छात्राओं को मिला निशुल्क ड्राइविंग लाइसेंस

Bhopal: मध्यप्रदेश परिवहन विभाग ने हाल ही में छात्रों के हित में एक बड़ा कदम उठाया है। बता दे कि नर्मदापुरम परिवहन विभाग ने 250 से ज्यादा छात्राओं को निशुल्क ड्राइविंग लाइसेंस दिया है।इसके लिए परिवहन विभाग की टीम ने नर्मदापुरम के होम साइंस महाविद्यालय की छात्राओं के लिए गुरुवार को निशुल्क ड्राइविंग लाइसेंस कैंप लगाया।

यह कैंप सुबह 10 बजे से लेकर देर शाम तक चला। इस दौरान 250 से ज्यादा छात्राओं ने लाइसेंस की औपचारिकताएं पूरी की। इस दौरान जिला परिवहन अधिकारी निशा चौहान मौजूद रही। साथ ही इस कैंप के आयोजन में गर्ल्स स्टूडेंट्स काफी उत्साहित नजर आई, जिसको देखकर निशा चौहान काफी खुश हुई।

जिला परिवहन अधिकारी निशा चौहान ने कैंप को लेकर बताया कि लड़कियों के लिए मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत 31 मई तक निशुल्क ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने का काम आरटीओ ऑफिस तथा तहसील के अलग-अलग स्थानों में निश्चित दिनों में किया जाएगा। शुक्रवार 19 मई को सिवनी मालवा तहसील में निशुल्क ड्राइविंग कैंप भी लगाया गया।

होम साइंस कॉलेज की प्राचार्य डॉक्टर कामनी जैन ने बताया कि हमारे कॉलेज होम साइंस में निशुल्क ड्राइविंग लाइसेंस कैंप का आयोजन जिला परिवहन अधिकारी निशा चौहान द्वारा कराया गया है। कॉलेज में पढ़ने वाली छात्राओं ने बड़ी उत्साह के साथ अपना ड्राइविंग लाइसेंस निशुल्क बनवाया है। 250 से ज्यादा छात्राओं को लाइसेंस का प्रिंट निकाल कर दिया गया।

इसके साथ ही प्राचार्य डॉक्टर कामनी जैन ने आगे बताया गर्ल्स में इतना उत्साह था कि जो लड़कियां कॉलेज नहीं आई थी। उसे भी सहेलियों ने फोन कर के बुलाया .छात्राओं का उत्साह देखते हुए जिला परिवहन अधिकारी निशा चौहान ने होम साइंस कॉलेज में निशुल्क ड्राइविंग लाइसेंस कैंप लगातार जारी रहने की बात कही। ताकि जो स्टूडेंट्स अपना लाइसेंस नहीं बनवा पाई हैं, वो भी मौके का फायदा उठाये और अपना लाइसेंस बनवा सके।