Bharat tv live

MP Special Cabinet: मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना को विशेष कैबिनेट में मिल सकती है मंजूरी

 | 
MP Special Cabinet: मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना को विशेष कैबिनेट में मिल सकती है मंजूरी

संवाददाता, अमित कुमार गुप्ता 

Bhopal: प्रदेश के युवाओं को लेकर शिवराज सरकार की बुधवार को विशेष कैबिनेट बुलाई गई है। इस विशेष कैबिनेट में युवाओं के हित में महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे। मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना को मंजूरी मिल सकती है। तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग इसका प्रस्ताव कैबिनेट में प्रस्तुत करेगा।

घोषणा के डेढ़ माह बाद भी योजना लागू नहीं किए जाने से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खासे नाराज हैं। मंगलवार की कैबिनेट बैठक में भी इस पर चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री नाराज हुए और बुधवार को विशेष कैबिनेट बुलाकर तत्काल इसका प्रस्ताव बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। इस योजना के जरिये सरकार इस वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव में युवाओं को साधने का प्रयास कर रही है। इसलिए इस योजना पर मुख्यमंत्री का विशेष फोकस है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 23 मार्च को यूथ महापंचायत में मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना लागू करने की घोषणा की। उन्होंने कहा था कि योजना में युवाओं को लर्न एंड अर्न का अवसर मिलेगा। बजट में इसके लिए एक हजार करोड़ रुपये का प्रविधान किया गया है।

योजना में एक जून से रजिस्ट्रेशन प्रारंभ होगा और एक जुलाई से योजना का क्रियान्वयन शुरू हो जाएगा। विशेष रूप से विकसित पोर्टल पर आवेदन किया जाएगा। योजना में उद्योग, सर्विस सेक्टर, चार्टर्ड अकाउंटेंट, ट्रेड, इंडस्ट्री 4.0 से जुड़ी तकनीकों जैसे सेक्टर्स में युवाओं की ट्रेनिंग के लिए योग्य प्रतिष्ठानों को जोड़ा जाएगा।

युवाओं को हर माह कम से कम से आठ हजार रुपये की राशि दी जाएगी। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा था कि जैसे चिड़िया अपने बच्चों को घोंसलों में नहीं रखती, उन्हें उड़ना सिखाती है, वैसे ही हम हमारे युवाओं को बेरोजगारी भत्ता न देकर विभिन्न कौशल सीखने और अपने आप को रोजगार के लिए तैयार करने के अवसर प्रदान करेंगे।