Bharat tv live

नवरात्रि पर दिव्य संकल्प: 51 शक्तिपीठों के नाम पर 51 माताओं को साड़ी भेंट

 | 
 नवरात्रि पर दिव्य संकल्प: 51 शक्तिपीठों के नाम पर 51 माताओं को साड़ी भेंट

भोपाल। नवरात्रि के पावन अवसर पर राजधानी में एक अनूठी पहल की जा रही है। धर्म और मातृ शक्ति के सम्मान को समर्पित इस संकल्प के तहत 51 शक्तिपीठों के नाम पर 51 माताओं को साड़ी भेंट की जाएगी।

मातृशक्ति के सम्मान का संदेश
आयोजकों का कहना है कि यह सिर्फ साड़ी भेंट करने का कार्यक्रम नहीं है, बल्कि यह मातृशक्ति के प्रति सम्मान और धर्म की जयघोष का प्रतीक है। नवरात्रि में जब सम्पूर्ण देश माँ दुर्गा की उपासना में लीन है, ऐसे समय में यह पहल समाज को यह संदेश देती है कि माँ का स्वरूप हर माता में विद्यमान है।

अभियान से जुड़े लोग
इस संकल्प में धर्मेंद्र सिंह, अशोक कुंभारे, विकास ओझा, महेंद्र सिंह, राम साहू, रणजीत सिंह, महेश दुबे तथा करणी सेना प्रदेश उपाध्यक्ष चेतन सिंह राजपूत सहित अन्य कार्यकर्ता सक्रिय रूप से जुड़े हुए हैं।

धार्मिक और सामाजिक समरसता का संगम
श्री श्री गजानंद जी महाराज का मानना है कि यह कार्यक्रम सिर्फ धार्मिक आस्था तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज में माताओं के प्रति आदर, प्रेम और सम्मान का संदेश भी प्रसारित करता है।