मध्य प्रदेश किसान कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पहुंचकर ग्रहण किया पदभार

भोपाल: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के मुख्य आतिथ्य में मध्य प्रदेश किसान कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी ने आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पहुंचकर पदभार ग्रहण किया।पटवारी ने चौधरी को किसान कांग्रेस का अध्यक्ष बनाए जाने पर बधाई देते हुए प्रदेश में किसानों की समस्याओं को पूरी ताकत के साथ उठाने का आग्रह करते हुए कहा कि आज प्रदेश का किसान परेशान है प्रदेश की भाजपा सरकार ने जो वादा किया था किसानों से वह अपने वादे से मुकर गई है हम सभी को मिलकर किसानों से किए वादों को सरकार को याद दिलाना है और उन वादों को पूरा कराने के लिए सड़क से लेकर सदन तक जनता की लड़ाई में एक साथ खड़े होकर किसान विरोधी सरकार को नींद से जगाना है ताकि किसानों के साथ न्याय हो सके।
किसान कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी ने पदभार ग्रहण करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने जो जिम्मेदारी मुझे दी है उसे पूरी निष्ठा और लगन के साथ निभाते हुए किसानों के हक सम्मान और न्याय के लिए संघर्ष के साथ लड़ाई लड़ेंगे और किसानों को न्याय दिला कर रहेंगे।
इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी राजीव सिंह, गौरव रघुवंशी, डॉ. संजय कामले, डॉ. महेंद्र सिंह चौहान, राजकुमार पटेल सहित अन्य कांग्रेसजन उपस्थित रहे।