18 अप्रैल को शासकीय पालीटेक्निक कालेज उमरिया में मतदान दलों को सामग्री वितरण किया जाएगा
संवाददाता राम विनोद पटेल
उमरिया मध्य प्रदेश :निर्वाचन आयोग द्वारा नई दिल्ली के निर्देशानुसार लोक सभा निर्वाचन 2024 हेतु विधानसभा क्षेत्र 89 बांधगवढ एवं 90 मानपुर के मतदान दलो को सामग्री का वितरण 18 अप्रैल को प्रातः 6 बजे से शासकीय पालीटेक्निक कालेज उमरिया से किया जायेगा।कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी धरणेन्द्र कुमार जैन ने विधानसभा 89 एवं 90 मानपुर के सामग्री वितरण कार्य हेतु विधानसभावार कर्मचारियों की डयुटी लगाई है। उन्होने कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि 18 अप्रैल को प्रातः 6 बजे सामग्री वितरण स्थल मे उपस्थित होकर सहायक रिटर्निग आफिसर विधानसभा क्षेत्र 89 एवं 90 मानपुर के निर्देशन में कार्य करना सुनिश्चित करेगे। समस्त कर्मचारी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को छोड़कर, का प्रशिक्षण 17 अप्रैल को दोपहर 2 बजे से विधानसभा क्षेत्र 89 का दोपहर 3 बजे से विधानसभा क्षेत्र 90 मानपुर का कलेक्टर सभागार में आयोजित किया गया है।