PM मोदी राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर 24 अप्रैल को आएंगे भोपाल, उत्कृष्ट पंचायतों को करेंगे पुरस्कृत
Bhopal: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर 24 अप्रैल को मध्य प्रदेश के प्रवास पर रहेंगे। वे यहां भोपाल में पहली बार आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर पंचायत के प्रतिनिधियों से बात करेंगे।
कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहीं देशभर से चुनी गईं पंचायतों को पुरस्कृत किया जाएगा। राज्य सरकार ने कार्यक्रम की तैयारी शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस का यह कार्यक्रम राजधानी के जंबूरी मैदान पर आयोजित किया जा सकता है। इसमें प्रदेश भर से पंचायत प्रतिनिधियों के शामिल होने की संभावना है। कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की जा रही है, जिसे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अंतिम रूप देने का निर्णय लेंगे।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इससे पहले एक अप्रैल को भी भोपाल आ रहे हैं। यहां कुशाभाऊ ठाकरे हाल में रक्षा मंत्रालय की एक बैठक होगी, जिसमें वे शामिल होंगे। बैठक को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 31 मार्च को भोपाल पहुंच जाएंगे। बैठक में तीनों सेना प्रमुख भी शामिल होंगे।