Bharat tv live

विश्व पटल पर सबसे अधिक झूठ बोलने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को झूठ रत्न से सम्मानित किया जाना चाहिए: साधना भारती

 | 
 विश्व पटल पर सबसे अधिक झूठ बोलने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को झूठ रत्न से सम्मानित किया जाना चाहिए: साधना भारती

आरक्षण विरोधी शोषणवादी भाजपा के कमंडल से मंडल से बाहर आयेगा, तो भाजपा का सूपड़ा साफ हो जायेगा: साधना भारती

मध्यप्रदेश महिला उत्पीड़न आदिवासी उत्पीड़न षिषु मृत्युदर और कुपोषण में नंबर वन क्यों: साधना भारती

मोदी-मामा राज में रानी दुर्गावती जी की बेटियां सुरक्षित नहीं: साधना भारती

भोपाल: सर्वप्रथम मैं आजादी की लौं को लावा बनाने वाली अमर शहीद वीरांगना रानी दुर्गावती जी की जयंती पर उन्हें अपने श्रद्धा से शत्-ष्त नमन करती हूं। 
 नारी परामर्श में मंत्री, गृहकार्य में दासी.........।
 नारी का सम्मान होना चाहिए जो व्यक्ति एक नारी का सम्मान नहीं कर सकता वह भारत माता का भी सम्मान नहीं कर सकता। 

 

आज हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी जबलपुर में सभा को संबोधित कर रहे थे। वीरांगना रानी दुर्गावती जी की शहादत को नमन कर रहे थे। परंतु रानी दुर्गावती जी के वंषजों के साथ अर्थात आदिवासियों के साथ जिस तरह का बर्बारतापूर्ण बर्ताव उनकी डबल इंजन की सरकार के अंतर्गत मप्र में हो रहा है, उस पर एक शब्द भी क्यों नहीं बोले? मोदी जी प्रधानमंत्री कम और भाजपा के प्रचार मंत्री की भूमिका ज्यादा निभाते हैं, आरएसएस की कठपुतली बन कर जुमलो से लोगों को बहलाते हैं। 


प्रदेश में कंस मामा के राज में रानी दुर्गावती की बेटियां सुरक्षित नहीं है, एक 9 साल की आदिवासी बच्ची के साथ दुष्कर्म का जिम्मेदार कौन? महाकाल की नगरी में दलित बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना का जिम्मेदार कौन? बीते दिनों कटनी में आदिवासी लड़की की नाले में लाष मिली, उसका जिम्मेदार कौन? मोदी जी आप आदिवासी हितेषी है तो बतायें कि 3 लाख 22000 पट्टे निरस्त क्यों कराये? क्या आप वोट के लिए ही उनका इस्तेमाल करते हैं। 


प्रधानमंत्री मोदी जी अब जुमलेबाजी बंद कीजिए, अपने मन की बात बंद कीजिए महिलाओं, बच्चियों पर हो रहे अत्याचार, जन की बात पर ध्यान दीजिए और प्रियंका गांधी की बात को ध्यान से सुनिये जो आज उन्होंने धार में महिला सषक्तिकरण को लेकर कहीं है। जिसमें प्रियंका गांधी ने कहा है कि आखिरकार क्यों मप्र में रोज 17-18 बलात्कार की घटनाएं होती है? क्यों मप्र की सरकार घोटालों की सरकार बन गई है? क्यों मोदी सरकार जातिगत जनगणना कराने से कतरा रही है? क्यों पिछड़ा वर्ग को उसका अधिकार देने में पीछे हट रही?

 
आदरणीय मोदी जी आज मप्र के जबलपुर में आपने जनता को एक बार फिर निराष किया। अपनी झूठ, फूट और लूट की सरकार को अटकाने, भटकाने और लटकाने के तौर तरीकों से पुनः बचाने का प्रयास किया। जबलपुर के चारों कारखाने कांग्रेस की देन हैं। 


उज्जवला योजना का झूठ पुनः पकड़ा गया। मप्र में मात्र 15 प्रतिषत उज्जवला योजना के हितग्राही हैं, ऐसी कैसी योजना आपने बनायी जिसमें 85 प्रतिषत उज्जवला योजना के पात्र दूसरी बार सिलेण्डर ही नहीं भरवा सके। राजधानी भोपाल में ही मात्र 30 प्रतिषत लोग इसका लाभ ले पाये हैं। इसलिए झूठ बोलना बंद कीजिए। 


मोदी जी चुनावी घोषणाएं बंद कीजिए, अब सब जान चुके हैं कि मोदी की गारंटी-झूठ की गारंटी है और भाजपा की सरकार में 50 प्रतिषत लूट की गारंटी है। मोदी जी न रामवादी है, न हिंदुत्ववादी हैं, मोदी जी केवल झूठवादी है। मात्र वोटवादी है, गोडसेवादी हैं और इसलिए जनता आगामी चुनाव में गोडसेवादियों भगायेगी और अपनी दी गई एक-एक गारंटी को अल्पकालिक सरकार में भी पूरा करने वाले कमलनाथ जी की कांग्रेस को मप्र में लायेगी। 


ओबीसी, एससी, एसटी अब जागेगा और भाजपा को त्यागेगा। कांग्रेस की प्रमुख मांग है, जितनी जिसकी आबादी उतना उसका हक देना पड़ेगा।