Bharat tv live

Ratlam News: मध्य प्रदेश के रतलाम के खिलाडिय़ों ने किया नेपाल में नाम रोशन

 | 
Ratlam News: मध्य प्रदेश के रतलाम के खिलाडिय़ों ने किया नेपाल में नाम रोशन

संवाददाता, अमित कुमार गुप्ता

Ratlam: नेपाल में आयोजित अंतरराष्ट्रीय इंडो नेपाल कराते प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के सात खिलाडिय़ों ने भाग लिया, जिसमें यश सोलंकी, हर्ष शर्मा, समर प्रताप सिंह, स्वरित सिंह सोलंकी को गोल्ड मेडल मिला, जबकि उमेर गोरी, हर्षित सिंह राणावत, राघव काजवे ने सिल्वर मेडल अर्जित किया।

शुक्रवार को जानकारी देते हुए मार्शल आर्ट स्पोर्ट्स एकेडमी के संचालक व भारती टीम के मैनेजर अभिषेक शर्मा ने बताया कि इस स्पर्धा में भारत से करीब 50 खिलाडिय़ों ने भाग लिया। ताइक्वांडो के सीनियर नेशनल के लिए भी यश सोलंकी, शशांक बैरागी, सोनम चौहान ,कशिश डागर का भी चयन हुआ है जो 8 से 11 जून तक देहरादून में आयोजित होगी।