Rewa News: कलेक्टर प्रतिभा पाल ने सिलपरा- बेला सड़क निर्माण कार्य का किया निरीक्षण, कार्य को पूरा करने के दिये निर्देश
Rewa: कलेक्टर प्रतिभा पाल ने सिलपरा से बेला तक बनाई जा रही 13.1 किमी. सड़क के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। 225 करोड़ रूपये की लागत से बनाई जाने वाली इस सड़क के बन जाने से रीवा शहर के चारों ओर रिंग रोड का निर्माण हो जायेगा और शहर में भारी वाहनों का प्रवेश नहीं होगा तथा यातायात के दबाव से मुक्ति मिलेगी।
कलेक्टर प्रतिभा पाल ने निर्माण कार्य की अद्यतन स्थिति का मौके पर जाकर निरीक्षण किया तथा निर्देश दिये कि आगामी एक वर्ष में पूर्ण गुणवत्ता के साथ सड़क निर्माण का कार्य पूरा करें। कलेक्टर ने सिलपरा में बनाये जा रहे अण्डरपास तथा आरओबी निर्माण में आ रहे व्यवधान को निराकृत करने के निर्देश एसडीएम को दिये। उन्होंने निर्देशित किया कि भूमि का सीमांकन कराकर निर्माण कार्य के लिये एनएचएआई को अधिपत्य दिलायें। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने सिलपरा में अण्डरपास, पड़ोखर में आरओबी सहित बांसी में बनाये जा रहे सेतु निर्माण कार्य का अवलोकन किया।
इस दौरान टीम लीडर एन.एच.ए.आई. ए.के. सिंह ने बताया कि वर्तमान समय में 2 ब्रिज, एक छोटा ब्रिज, जीएसबी तथा हाइवे कोरेटर का कार्य प्रगति पर है। इसके साथ ही कैनाल ब्रिज व अन्य छोटी-पुलियों का कार्य भी किया जा रहा है। इस कार्य को पूरा करने की समय सीमा मार्च 2026 नियत है परन्तु 2 शिफ्ट में कार्य को तेजी से कराते हुए अक्टूबर 2025 तक पूरा करने के हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं। निरीक्षण के दौरान एसडीएम हुजूर वैशाली जैन तथा एनएचएआई के अधिकारी व निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।