Bharat tv live

श‍िवराज सिंह ने जताया एमपी की जनता का आभार, बोले-मैं मुख्यमंत्री का दावेदार न तो पहले कभी रहा और न आज हूं

 | 
श‍िवराज सिंह ने जताया एमपी की जनता का आभार, बोले-मैं मुख्यमंत्री का दावेदार न तो पहले कभी रहा और न आज हूं

संवाददाता अमित कुमार गुप्ता 

भोपाल : मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव निपट गए. अब बड़ा सवाल है कि यहां  भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का मुख्यमंत्री कौन होगा? अटकलों के बीच निवर्तमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा कि न तो पहले कभी मुख्यमंत्री पद के दावेदार थे और न आज हैं। उन्होंने कहा कि वह पार्टी के कार्यकर्ता हैं और पार्टी जो भी काम देगी उसे पूरी क्षमता और ईमानदारी से करेंगे।

शिवराज सिंह ने एक वीडियो संदेश में कहा कि मैं मुख्यमंत्री का दावेदार न तो पहले कभी रहा और न आज हूं। मैं एक कार्यकर्ता के नाते सदैव, भारतीय जनता पार्टी मुझे जो भी काम देगी उसे समर्पित भाव से अपनी संपूर्ण शक्ति, क्षमता और प्रमाणिकता, ईमानदारी से सदैव करता रहूंगा।

मोदी जी हमारे नेता हैं और उनके साथ काम करने में हमने सदैव गर्व और आनंद का अनुभव किया है। प्रदेश की जनता का एक बार फिर से आभार। शिवराज सिंह ने यह बात ऐसे समय पर कही है, जब मध्य प्रदेश में सरकार गठन की प्रक्रिया और सीएम के चुनाव को लेकर हलचल तेज है।