MP News : सिख गुरुओं, वीर बालकों के बलिदान को हमेशा याद रखेगा देश - मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव
संवाददाता - अमित कुमार गुप्ता
भोपाल: भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय में गुरुवार को वीर बाल दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा एवं प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद ने वीर बालकों बाबा जोरावर सिंह एवं बाबा फतह सिंह के बलिदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि गुरु गोविंद सिंह जी के वीर बालकों ने अत्यंत कम आयु में ही धर्म की रक्षा के लिए अपने प्राणों का बलिदान दे दिया। वहीं, प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी वीर बालकों के बलिदान को जन-जन तक पहुंचाएगी।
वीर बालकों की शहादत को हमेशा याद रखेगा देशः डॉ. मोहन यादव
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने वीर बाल दिवस पर शहीद बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतह सिंह को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि सिख गुरुओं ने, वीर बालकों ने जो यातनाएं सही हैं, उन्हें याद करके ही सिहरन पैदा हो जाती है। उसका स्मरण करना ही कष्टप्रद है। उन्होंने कहा कि सिख पंथ के हमारे गुरुओं तथा वीर बालकों ने देश और धर्म की रक्षा के लिए जो बलिदान दिया, उसे भूल पाना संभव नहीं है तथा देश उसे हमेशा याद रखेगा। डॉ. यादव ने कहा कि धर्म और संस्कृति की रक्षा के लिए गुरु गोविंद सिंह के पूरे परिवार ने परीक्षा दी, लेकिन इतने छोटे-छोटे बच्चों को दीवार चुनवा देना, ऐसी क्रूरता हमारे 1000 सालों के इतिहास में भी नहीं मिलेगा। उन्होंने कहा कि मुझे गर्व है कि बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतह सिंह ने मुगल आक्रांताओं द्वारा ली गई इस परीक्षा में खरे उतरते हुए अपने प्राणों का बलिदान दे दिया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि वीर बालकों के बलिदान को सरकार ने स्कूली शिक्षा के पाठ्यक्रम में शामिल किया है। उनकी शहादत को अमर बनाने के लिए और जो भी कुछ करने की आवश्यकता होगी, मध्यप्रदेश सरकार करेगी। उन्होंने वीर बाल दिवस के आयोजन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा एवं संगठन महामंत्री हितानंद तथा सिख समाज के लोगों को धन्यवाद दिया।
देश और धर्म की रक्षा के लिए वीर बालकों ने दिया था बलिदानः विष्णुदत्त शर्मा
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने वीर बाल दिवस पर शहीद बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतह सिंह को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर भारतीय जनता पार्टी ने आज मंडल स्तर तक वीर बाल दिवस मनाकर और गुरु गोविंद सिंह जी के वीर बालकों की शहादत, उनके त्याग और बलिदान को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया है। उन्होंने कहा कि आज बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतह सिंह का शहीदी दिवस है।
इन वीर बालकों को मुगल आक्रांताओं द्वारा दीवार में चुनवा दिया गया था। श्री शर्मा ने कहा कि मात्र 7 और 9 वर्ष की अल्पायु में वीर बालकों ने अपने देश, धर्म और मातृभूमि की रक्षा के लिए जो बलिदान दिया है, वह अनुकरणीय है और उनके शहीदी दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। शर्मा ने कहा कि सिख गुरुओं ने हमारे धर्म और संस्कृति की रक्षा के लिए जो यातनाएं सही, जो बलिदान दिया, वह सभी के लिए प्रेरक है। छोटे-छोटे बच्चों ने भी अपने आपको देश और धर्म के लिए समर्पित कर दिया। उनसे प्रेरणा लेकर हम भी अपने देश और मातृभूमि के लिए काम करें, आज शहीदी दिवस पर यह संकल्प हम सभी को लेना चाहिए।
कार्यक्रम का संचालन प्रदेश उपाध्यक्ष कांतदेव सिंह ने किया। इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश मंत्री राहुल कोठारी, प्रदेश प्रवक्ता नेहा बग्गा, एस.एस. उप्पल सहित पार्टी एवं सिख समाज के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।