Umaria News: कछौहां के अभिनव व शिवम पटेल का दिल्ली पुलिस में एस.आई. पद पर चयन

मानपुर, बांधवगढ़ : उमरिया जिले के कछौहां गाँव के निवासी रामविनय पटेल के सुपुत्र अभिनव पटेल और शिवम पटेल ने दिल्ली पुलिस में सब-इंस्पेक्टर (एस.आई.) पद पर चयनित होकर पूरे मानपुर-बांधवगढ़ क्षेत्र को गौरवान्वित किया है। इन दोनों युवाओं की यह सफलता उनके निरंतर परिश्रम, मजबूत इच्छाशक्ति और लक्ष्य के प्रति समर्पण का परिणाम है।
दीपावली के शुभ अवसर पर प्राप्त यह उपलब्धि न केवल इनके परिवार के लिए, बल्कि पूरे अंचल के लिए भी अत्यंत हर्ष और गौरव का विषय बन गई है। अभिनव और शिवम दोनों ही साधारण ग्रामीण पृष्ठभूमि से आते हैं, जिससे यह सफलता और भी अधिक प्रेरणादायक बन जाती है।
मानपुर-बांधवगढ़ समेत आसपास के सभी ग्रामीणों ने दोनों युवाओं को बधाइयाँ दी हैं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। यह सफलता निश्चित ही क्षेत्र के अन्य युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी और उन्हें भी नए जोश के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगी।