Bharat tv live

उमरिया न्यूज: स्वतंत्रता संग्राम सेनानी छोटे लाल पटेल की मनाई गई जयंती

 | 
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी छोटे लाल पटेल की मनाई गई जयंती

संवाददाता राम विनोद  पटेल

उमरिया (मानपुर) मध्य प्रदेश:  स्वतंत्रता संग्राम सेनानी छोटेलाल पटेल के जन्म स्थान नगर पंचायत मानपुर शिगुडी वार्ड नंबर 9 हॉस्टल में बांदा क्षेत्र से वरिष्ठजनों एवं युवा साथियों ने मिलकर  दीप प्रज्वलित करते हुए बाबा छोटे लाल की जयंती मनाई। हर प्राणी इस पृथ्वी पर आता है और चला जाता है पर कुछ ऐसे प्राणी होते हैं जो अपने प्राणों को निछावर कर देते हैं दूसरे की भलाई के लिए छोटे लाल पटेल ने अपनी जिंदगी में संघर्ष करते रहे हैं  इस कार्यक्रम में 75 वर्षीय गणेश प्रसाद पटेल इकाई अध्यक्ष ने अपने मधुर वाणी से छोटे लाल पटेल के सम्मान में गीत प्रस्तुत किया । इसी तरह से पूर्व अध्यक्ष रामकले पटेल, रामप्रीत पटेल, शीवधार शिक्षक अध्यक्ष आदि ने मिलकर  जयंती मनाई।