Umaria News: बाईपास सड़क निर्माण चल रहा कछुए की चाल, कार्य बंद होने से रहवासियों को हो रही बड़ी परेशानी
संवाददाता - राम विनोद पटेल
मानपुर उमरिया मप्र: मानपुर नगर परिषद के सिगुड़ी बाईपास रोड का चौड़ीकरण निर्माण कार्य एक लंबे अर्से के बाद शासन स्तर से मंजूर हुआ है I जिसका ठेकेदार के द्वारा रोड निर्माण का कार्य मानपुर भंडारी पुल एवं चरणगंगा पुल बना रहे थे जो कई वर्षों में पूरा नही कर पाए I उनके देखरेख में मानपुर बाईपास का काम दिया गया है I पुल तो बना नही पाए बाईपास कब बनेगा भगवान जाने बाईपास रोड के अगल बगल रहने वाले लोग मानपुर एसडीएम से मांग कर चुके हैंI की प्रतिदिन पानी से सिंचाई करवाई जाए जिससे उड़ने वाली धूल से राहत मिल सके I
पुरानी रोड को उखाड़ कर चौड़ीकरण कर मिट्टी डाल कर बराबर कर दिया गया है लेकिन महीनों से रोड निर्माण का काम बंद है जिससे स्थानीय रहवासियों को रोड की उड़ती धूल से जीना मुश्किल हो गया हैI मानपुर बाईपास होने के कारण दिन भर बड़े बड़े भारी भरकम वाहन तेज गति से निकलते है दिन भर धूल उड़ती है I जिससे रोड के अगल बगल रहने वाले लोग बीमार पड़ सकते है I
ग्रामीणों ने जल्द मानपुर बाईपास के निर्माण कार्य पूरा करने की मांग की है जिससे रहवासियों की समस्या दूर हो सके I