Bharat tv live
ADVERTISEMENT Advertisement

Umaria News: डॉक्टर की सलाह पर ही बच्चों को दवाई दें - खाद्य निरीक्षक

 | 
 Umaria News: डॉक्टर की सलाह पर ही बच्चों को दवाई दें - खाद्य निरीक्षक
संवाददाता - राम विनोद पटेल 
उमरिया: मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी उमरिया की अध्यक्षता में औषधि निरीक्षक प्रियंका चौबे द्वारा दवा विक्रेता संघ की बैठक ली गई। जिसमें छिंदवाड़ा जिले में हुई घटना के तारतम्य में बच्चों की दवाइयों के बिक्री के संबंध में दिशा निर्देश दिए गए। एफ डी सी एफ डी सी क्लोर्फेनिरामिन मेलियट + फिनाइलएफ्रिन हाइड्रोक्लोराइड का 4 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए नहीं बेचने के बारे में बताया गया। बिना प्रेस्क्रिप्शन के बच्चों के लिए दवाइयां न दी जाए। साथ ही कोल्ड्रिफ सिरप, रीलाइफ सिरप और रेसपीफ्रेश दवाइयां जो अमानक पाई गई है उनके बारे में निर्देश दिए गए। 
औषधि निरीक्षक द्वारा दवा दुकानों के निरीक्षण किए गए  एवं सैंपल भी एकत्रित किए गए।रेस्फिफ्रेस सिरप की 2 बोतल सिंध मेडिकल उमरिया में मिली जिसे नियंत्रक खाद्य एवं औषधि प्रशासन मध्यप्रदेश के निर्देशानुसार फ्रीज किया गया।निशांत मेडिकल स्टोर चंदिया,जनता मेडिकल उमरिया,नेशनल मेडिकल उमरिया की भी जांच की गई एवं सैंपल लिया गया।निशांत मेडिकल चंदिया में सप्लाई हुई रेस्पिफ्रेश के फिजिकल स्टॉक की जांच की गई। परन्तु दुकानदार द्वारा स्टॉकिस्ट को दवाई पहले ही वापस कटनी भेज दी गई थी।