Bharat tv live
ADVERTISEMENT Advertisement

Umaria News: दो साल में घट गई छात्र संख्या, जोबी हाईस्कूल को नहीं मिला हायर सेकेंडरी का दर्जा

 | 
 Umaria News: दो साल में घट गई छात्र संख्या, जोबी हाईस्कूल को नहीं मिला हायर सेकेंडरी का दर्जा
उमरिया। जिला शिक्षा अधिकारी ने समाचार पत्र में प्रकाशित पात्रता के बाद भी जोबी का समय पर नहीं हुआ उन्नयन, दो साल में घट गई छात्र संख्या के संबंध में बताया कि मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय वल्लभ भवन भोपाल के पत्र क्र/एफ 44-30/20-2/2027 भोपाल दिनांक 13/02/2018 के द्वारा प्रदेश में नये स्कूल खोलने/उन्नयन करने संबंधी मापदण्ड निर्धारित की गई है।   
ग्रामीण क्षेत्रों में हाईस्कूल तथा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खोलने के लिए नये मापदण्ड अनिवार्यता/प्राथमिकता। बसाहट से 8 कि.मी. की परिधि में हायर सेकेण्ड्री स्कूल की सुविधा न होना। पोषक हाईस्कूल की कक्षा 10वीं में छात्रों की दर्ज संख्या 100 से कम न होना। उन्नत की जाने वाली शाला में कक्षा 10वीं में नामाकंन न्यूनतम 30 होना। स्कूल के लिए न्यूनतम 2 एकड जमीन होना। यह जमीन शासकीय हो सकती है या निजी दान से प्राप्त की जा सकती है। रुपये 15 लाख जन सहयोग उपलब्ध होने पर संबंधित स्थान को प्राथमिकता देना। 
विद्यालय में उपलब्धता । बसाहट से 8 कि.मी. की परिधि में शासकीय उ.मा.वि. भरेवा संचालित है। पोषक शाला शा. हाईस्कूल धनवाही 16, शास. हाईस्कूल 29, तथा शास. हाईस्कूल खलौध में 45 छात्र संख्या है कुल छात्र संख्या 90 है। उन्नत शाला में शासकीय हाईस्कूल जोबी में कक्षा 10वीं की छात्र संख्या 19 है।  शासकीय हाईस्कूल जोबी विकासखण्ड मानपुर जिला उमरिया के द्वारा विभाग के विमर्श पोर्टल में वर्ष 2021-22 से 2025-26 में कक्षा 9वीं एवं 10वीं की छात्र संख्या प्रतिकक्षा 30 से अधिक नहीं है तथा बसाहट से 8 कि.मी. की परिधि में शासकीय हायर सेकेण्ड्री स्कूल भरेवा संचालित है। विद्यालय में कक्षा 9वी कक्षा के  25 तथा कक्षा10वीं के 19 छात्र है । अतः शासकीय हाई स्कूल जोबी, हॉयर सेकेंडरी स्कूल में उन्नयन करने के मापदंडों की पूर्ति नहीं करता है।