कांग्रेस के वचनपत्र को ध्यान में रखकर 17 तारीख़ को वोट दें: कमलनाथ
सभी महिलाओं को हर महीने 1500 रूपये, किसानों का कर्ज माफ और मुफ्त बिजली देने का काम हमारी सरकार करेगी: कमलनाथ
केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी, तब राहुल गांधी जी ने बुंदेलखंड में आकर 7200 हजार करोड़ का बुंदेलखंड पैकेज देने का काम किया था दमोह और पूरे बुंदेलखंड की रक्षा करने का काम अब आपका है
कांग्रेस की सरकार प्रचण्ड बहुमत से बनेगी और आप सभी के हित के लिए काम करेंगी
संवाददाता - अमित कुमार गुप्ता
भोपाल/ दमोह: कांग्रेस की दमोह में आयोजित जनसभा में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कांग्रेस पार्टी द्वारा जारी वचनपत्र की बात करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार बनने पर हम महिलाओं को 1500 रूपये महीने देने का काम करेंगे, किसानों को पांच हार्स पॉवर तक फ्री बिजली देने और कर्ज माफ़ करने का काम करेंगे।
कमलनाथ ने कहा कि अब आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि कांग्रेस की सरकार प्रचण्ड बहुमत से बनेगी और आप सभी के हित के लिए काम करेगी। 17 तारीख़ को आप ज़ब वोट देने जाएं तो कांग्रेस के वचनपत्र को ध्यान में रखे। उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड वीरों की भूमि है। मैं बुंदेलखंड की पावन भूमि को नमन करता हूं और शरद पूर्णिमा की सभी को बहुत-बहुत बधाई देता हूँ।
मैं आपको धन्यवाद देना चाहता हूं कि उपचुनाव में अपने कांग्रेस का साथ दिया था। मुझे बहुत अच्छे से याद है कि दमोह और पूरे बुंदेलखंड ने कांग्रेस पार्टी का साथ तब दिया जब कांग्रेस पार्टी इस सरकार से लड़ रही थी। बुंदेलखंड पैकेज की बात करते हुए कमलनाथ ने कहा कि जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी तब राहुल गांधी जी ने बुंदेलखंड में आकर 7200 हजार करोड़ का बुंदेलखंड पैकेज देने का काम किया था। लेकिन मध्य प्रदेश की 18 साल की भाजपा सरकार ने बुंदेलखंड पैकेज का लाभ आप लोगों तक नहीं पहुंचने दिया।
कमलनाथ ने कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी ने मध्य प्रदेश को चौपट प्रदेश बनाकर रख दिया है, आज प्रदेश में कृषि व्यवस्था, स्वास्थ्य व्यवस्था, शिक्षा व्यवस्था पूरी तरीके से चौपट हो चुकी है। मैं प्रियंका गांधी को इस मंच से कहना चाहता हूं कि आप जिस मध्य प्रदेश में आई है वह वह अब भ्रष्टाचार का प्रदेश बन चुका है। आज जो जनता जनार्दन यहां बैठी हुई है वह या तो भ्रष्टाचार की शिकार है या भ्रष्टाचार की गवाह है। इस भ्रष्टाचार के प्रदेश में नौजवानों का भविष्य सबसे ज्यादा खतरे में है।
कमलनाथ ने कहा कि मैं नौजवानों के बारे में सोचता हूं तो मुझे अधिक चिंता होती है। क्योंकि आज के नौजवानों की अपनी एक सोच है, आज का नौजवान अपने व्यवसाय के लिए मौका ढूंढता है, नौकरी ढूंढता है। हमारे दमोह और मध्य प्रदेश के निर्माण के लिए इन युवाओं के भविष्य का सुरक्षित होना बहुत जरूरी है और यही चुनौती हमारे सामने आज सबसे बड़ी है। आपको बताना चाहता हूं कि हमारा संकल्प बेरोजगारी दूर करना है लेकिन इसके लिए जरूरी है कि भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को बेरोजगार करते हुए सत्ता से बाहर किया जाए, आने वाली 17 तारीख को मध्य प्रदेश के भविष्य का चुनाव है और आपको यह याद रखना है। उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह चौहान की 18 साल की सरकार की तस्वीर आपके सामने हैं। आज हर वर्ग परेशान है। आज शिवराज सिंह चौहान की घोषणा की झूठ की मशीन डबल स्पीड से चल रही है। उन्होंने अभी तक 22 हजार घोषणा की है जो की पूरी तरह झूठी साबित हुई हैं।
कमलनाथ ने कहा कि हमने 15 महीनों की सरकार में 27 लाख किसानों का कर्ज माफ किया था, दमोह जिले में हमने 57000 किसानों का कर्ज पहली किस्त में ही माफ कर दिया था। हमने 1 साल से भी कम समय में 1000 गौशालाएं बनाने का काम पूरे प्रदेश में किया था, हमने 100 यूनिट फ्री बिजली देने का काम किया था, हमने कन्या विवाह की राशि को बढ़ाने का काम किया और इस बार सरकार आने पर हम फिर से कन्या विवाह की राशि को बढ़ाकर 1 लाख 1हजार करने वाले हैं। गरीब कल्याण की पेंशन को हमने 300 रू. से बढ़कर 600 रू. करने का काम किया और अब हम इसे सरकार आने पर फिर से बढ़ने का काम करेंगे। प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने सौदा करके हमारी सरकार को गिराने का काम किया था, लेकिन मैंने तय किया था मैं सौदा करके मुख्यमंत्री की कुर्सी पर नहीं बैठूंगा।
आज प्रदेश की पूरी तस्वीर आपके सामने है और मैं आपसे केवल इतना ही कहना चाहता हूं कि प्रदेश की तस्वीर सामने रख लीजिएगा और सच्चाई का साथ दीजिएगा, क्योंकि आप सच्चाई का साथ देंगे तो आपका भविष्य सुरक्षित रहेगा। मुझे पूरा विश्वास है कि 17 तारीख को जब मतदान के लिए बटन दबाएंगे तो वह बटन मध्य प्रदेश के भविष्य के लिए दबेगा और कांग्रेस को प्रचण्ड बहुमत से जिताने का काम करेंगे। आखरी में बस यही कहना चाहता हूं कि दमोह और पूरे बुंदेलखंड की रक्षा करने का काम अब आपका है।