कुएं में मिला युवक का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
संवाददाता : राजेश पटेल
शहडोल: कुएं में तैरते हुए शव मिलने से ग्रामीणों में मचा हड़कंप परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। आपको बता दें शहडोल जिले के थाना व्यौहारी अंतर्गत ढोंढा ग्राम की घटना जहां संतोष उर्फ पप्पू दुबे 38 वर्ष ग्राम कोयलारी रविवार की देर रात से लापता है। मृतक की पत्नी ने बताया किसी ने फोन करके देर रात पैसा लेने के लिए घर से बुलाया था तभी मृतक घर से टॉर्च लेकर पैसे के लिए घर से गया था उसके बाद घर वापस नही आया तो परिजनों ने संतोष उर्फ पप्पू दुवे की तलाश की। परिजनों को मृतक का शव कुएं में पड़ा मिला जिसके बाद शव को बाहर निकाला मौके पर पहुंची पुलिस ने जिला कलेक्टर की अगुवाई में पुलिस कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम के लिए ले भेज दिया। मृतक के परिजन निरंतर जिला प्रशासन से जांच की मांग कर रहे हैं।