Bharat tv live

Maharashtra: महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ महाविकास अघाड़ी विधायकों का विरोध-प्रदर्शन जारी

 | 
Maharashtra: महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ महाविकास अघाड़ी विधायकों का विरोध-प्रदर्शन जारी

Maharashtra News: महाराष्ट्र विधानसभा सत्र के लगातार छठे दिन महाविकास अघाड़ी के विधायकों ने विधानसभा भवन की सीढ़ियों पर जाकर राज्य की शिंदे-देवेंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

सोमवार को शीतकालीन सत्र के छठे कार्य दिवस के दिन विपक्षी दल के नेता अजित पवार और अंबादास दानवे के नेतृत्व में महाविकास अघाड़ी के विधायकों ने नारेबाजी की और विरोध-प्रदर्शन किया।

उन्होंने राज्य सरकार विरोधी नारे महाराष्ट्र को बेलगाम, कारवार और निपानी, के साथ एकजुट रहना चाहिए, महाराष्ट्र का शोषण, गुजरात में निवेश, इस्तीफा दें, इस्तीफा दें, मुख्यमंत्री इस्तीफा दें, बक्सा दो, प्लाट लो, कर्नाटक सरकार हाय-हाय, ईडी सरकार हाय हाय, राज्यपाल हटाओ, महाराष्ट्र बचाओ, गली-गली में शोर है, खोके सरकार चोर है आदि नारे लगाये।