Maharashtra News: समृद्धि एक्सप्रेस वे पर बड़ा हादसा, कंटेनर से भिड़ी मिनी बस, 12 की मौत
Maharashtra: मुंबई-नागपुर समृद्धि एक्सप्रेसवे एक बार फिर बड़ा हादसा हुआ है. पुलिस के मुताबिक, महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर जिले (पूर्व में औरंगाबाद) समृद्धि एक्सप्रेसवे पर रविवार तड़के एक तेज रफ्तार मिनी बस एक कंटेनर से टकरा गई. इस हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई और 23 अन्य घायल हो गए.
एक अधिकारी ने बताया कि निजी बस में 35 यात्री यात्रा कर रहे थे. उन्होंने बताया कि यह दुर्घटना मुंबई से लगभग 350 किलोमीटर दूर स्थित जिले में एक्सप्रेसवे के वैजापुर इलाके में देर रात करीब 12.30 बजे हुई.
इस बाबत सामने आया है कि बस चालक ने पहियों पर नियंत्रण खो दिया. अधिकारी ने बताया कि परिणामस्वरूप, बस पीछे की ओर से कंटेनर से टकरा गई. इस हादसे में 12 यात्री मारे गये. उन्होंने बताया कि मृतकों में 5 पुरुष, 6 महिलाएं और एक नाबालिग लड़की शामिल है. अधिकारी ने कहा कि 23 अन्य को चोटें आईं और उन्हें एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया.