Bharat tv live

महाराष्ट्र विधानसभा के स्पीकर राहुल नार्वेकर का Email ID हैक, राज्यपाल बैस को भी भेजे गए मेल

 | 
महाराष्ट्र विधानसभा के स्पीकर राहुल नार्वेकर का Email ID हैक, राज्यपाल बैस को भी भेजे गए मेल

हाराष्ट्र विधानसभा के स्पीकर राहुल नार्वेकर की मेल आईडी हैक हो गई है. आईडी हैक करने की इस घटना को अंजाम दिया है कुछ अज्ञात लोगों ने जिनके बारे में पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है.

यही नहीं हैकिंग के बाद आरोपियों ने स्पीकर राहुल नार्वेकर के मेल आईडी से राज्यपाल रमेश बैस को मेल भी भेज दिया है. राज्यपाल भवन को इसका शक इसलिए हुआ क्योंकि सामान्य तौर पर स्पीकर राहुल नार्वेकर की तरफ से राज्यपाल को मेल वगैरह जाते रहते है जो काम काज से जुड़े होते है. पर इस मेल में ऐसा कुछ लिखा था कि राज्यपाल भवन को शक हुआ कि कुछ तो गड़बड़ है.

Email में क्या लिखा था 

हालांकी जब राज्यपाल ने स्पीकर राहुल नार्वेकर से संपर्क किया तो स्पीकर ने किसी भी तरह का मेल भेजे जाने से इंकार किया है. दरअसल मेल में कुछ विधायको की शिकायत की गई थी की उनका व्यवहार सही नही है इसलिए उन पर कार्यवायी किया जाना चाहिए. इस मेल को पढ़कर ही राज्यपाल भवन को शक हुआ. स्पीकर राहुल नार्वेकर ने मरीन ड्राइव पुलिस में इस बाबत शिकायत दर्ज करवाई है पुलिस ने IT एक्ट की धाराओं के तहत केस दर्ज किया है और अज्ञात हैकर की जांच कर रही है.

स्पीकर राहुल नार्वेकर पहले भी रहे हैं सुर्खियों में

जुलाई 2022 को स्पीकर राहुल नार्वेकर महाराष्ट्र विधानसभा के स्पीकर चुने गए थे. जब उन्होंने कुर्सी संभाली तबा उनके सामने एकनाथ शिंदे गुट के 16 विधायकों की अयोग्यता पर फैसला करना था. इस साल उन्होंने एकनाथ शिंदे के पक्ष में फैसला सुनाकर सुर्खियों में आए गए थे. उन्होंने एकनाथ शिंदे की शिवसेना को ही असली पार्टी का कहा था. उनके इस फैसले से उद्धव ठाकरे के गुट को बड़ा झटका लगा था. राहुल नार्वेकर ने 2019 में मुंबई के कोलाबा सीट से विधानसभा चुनाव जीता था. वह पूर्व में शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी से जुड़े रहे हैं. राहुल नार्वेकर र 2019 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा में शामिल हो गए थे.