Maharashtra News: महाराष्ट्र में रिटायर्ड एसीपी प्रदीप टेमकर ने छत से कूदकर दी जान
Oct 24, 2023, 08:38 IST
| Maharashtra: महाराष्ट्र में रिटायर्ड एसीपी प्रदीप टेमकर ने आत्महत्या कर ली है। 70 वर्षीय प्रदीप टेमकर ने अपने घर की बिल्डिंग से कूदकर जान दे दी है। घटना के बाद प्रदीप टेमकर को पास के अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया।
इस मामले में ऑल्टरनेटिव डिस्प्यूट रिजोल्यूशन के तहत केस दर्ज किया गया है। यह केस माटुंगा पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। अभी तक यह साफ नहीं हो सका है कि एसीपी प्रदीप टेमकर ने किस वजह से आत्महत्या की है।