Maharashtra: मंथा शहर के किल्डी फाटा के पास ST बस 50 फीट गहरी खाई में गिरी, 42 यात्री घायल

Mumbai: 08 अगस्त। जालना जिले में मंथा शहर के बगल में किल्डी फाटा के पास हाइवे पर एसटी बस 50 फीट नीचे खाई में गिर जाने से 42 यात्री घायल हो गए हैं। इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस दल घटनास्थल पर पहुंच गया है. बचावकार्य शुरू कर दिया है।
पुलिस के अनुसार मंगलवार को एसटी महामंडल की बस पुसद से मुंबई की ओर जा रही थी। बस चालक का नियंत्रण बिगड़ जाने से बस मंथा और वाटरर के बीच 50 फीट गहरे खाई में गिर गई। इस बस में 42 यात्री सवार थे। बताया जा रहा है कि घटनास्थल पर सभी यात्री घायल हो गए हैं।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंच गया और राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है। देर रात होने की वजह से राहत और बचाव कार्य में अड़चन आ रही है। इस घटना के बाद मौके पर एंबुलेंस टीम पहुंच गई है और घायलों को अस्पताल में पहुंचाने का काम जारी है।