रोहड़ू के छुपाड़ी गांव के पास, शादी से लौट रहे परिवार की कार खाई में गिरने से हुई चार लोगों की मौत

रोहड़ू के छुपाड़ी गांव के पास बुधवार देर रात हुए दर्दनाक हादसे में एक परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि एक परिवार के चार लोग नई कार में सवार होकर शादी समारोह से लौट रहे थे कि रास्ते में उनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 150 मीटर नीचे खाई में जा गिरी।
कार सड़क से नीचे गिरने के कारण कार में सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान देविंदर अत्रि 48 पुत्र नोखराम, त्रिलोक राकटा 35 पुत्र स्व कलम सिंह, आशीष 28 पुत्र स्व हुमा नंद, कुलदीप (नीची) 35 पुत्र स्व अर्ग सिंह सभी निवासी गांव भोलाड तहसील जुब्बल शिमला के रूप में हुई है।
आज सुबह हादसे की सूचना पाकर पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची। जहां उन्होंने सभी मृतकों के शवों को खाई से बाहर निकालकर अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके साथ ही हादसे के संबंध में मामला दर्ज कर आगामी की जा रही है।