Bharat tv live

आज PM Modi का UP दौरा, 80224 करोड़ रुपये की 1406 परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास

 | 
आज PM Modi का UP दौरा, 80224 करोड़ रुपये की 1406 परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं। यहां पीएम उत्तर प्रदेश निवेशक सम्मेलन (यूपी इन्वेस्टर्स समिट) की तीसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी (जीबीसी) में शामिल होंगे। इस दौरान पीएम मोदी 80,000 करोड़ रुपये से अधिक की 1,406 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।

पीएम मोदी लखनऊ पहुंचे। जहां उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उनका स्वागत किया। PM आज इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में यूपी इन्वेस्टर्स समिट की ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी @ 3.0 में हिस्सा लेंगे। 

बता दें कि लखनऊ में शुक्रवार को GBC-3 यानी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी-3 शुरू हो रही है। दावा है कि इससे 80 हजार करोड़ का इन्वेस्टमेंट होगा और 5 लाख युवाओं को रोजगार मिलेगा। साथ ही इससे प्रदेश की अर्थव्यवस्था 1 ट्रिलियन यानी 1 लाख करोड़ बनाने में मदद मिलेगी। प्रति व्यक्ति आय भी बढ़ेगी।