मिर्जाचौकी स्टेशन पर लोगों ने सांड को ट्रेन में चढ़ाया, यात्रियों से कहा - साहिबगंज में उतार देना, देखिये वीडियो

एक सांड को ट्रेन में यात्रा करते हुए देखा गया है, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। यह हैरान कर देने वाला मामला बिहार का है। जहां लोकल ट्रेन में सांड यात्रा करता हुआ दिखाई दिया।
झारखंड के साहिबगंज से बिहार के जामलपुर के बीच चलने वाली ईएमयू पैसेंजर ट्रेन में एक सांड सफर करता नजर आया। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया। यूजर्स इसपर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों ने बताया कि मिर्जा चौकी रेलवे स्टेशन पर कुछ मनचले और नशे में धुत 10-12 लोगों ने सांड को पैसेंजर ट्रेन में चढ़ा दिया और उन्होंने ट्रेन में सफर कर रहे लोगों से कहा कि इसे साहिबगंज में उतार देना। जब पैसेंजर ट्रेन साहिबगंज से रवाना हो रही थी, तभी मिर्जा चौकी रेलवे स्टेशन पर सांड को बांधकर मौके से निकल गए।मिर्जा चौकी आरपीएफ के जवान और मिर्जा चौकी प्रशासन दोनों की नजर सांड पर नहीं पड़ी। लोगों का कहना है कि अगर सांड उग्र हो जाता तो बड़ी घटना हो सकती थी।
यह नजारा बिहार की लोकल ट्रेन का है, जहां सांड को जबरदस्ती चढ़ा दिया गया और फिर सीट से बांधकर चले गए। घटना जमालपुर से साहिबगंज जा रही पैसेंजर ट्रेन का है।#Bihar #ViralVideo #Bull pic.twitter.com/CNyAueMgaS
— Love Gaur (@lovegaur3) August 6, 2022