लोहड़ी उत्सव के मौके पर अग्रवाल समाज सभा ने छात्राओं को वितरित की कॉपियां
Jan 13, 2025, 18:17 IST
| 
मोगा,पंजाब। अग्रवाल समाज सभा द्वारा प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कंसल जी की अगवाई में मोगा के सरकारी गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल में लोहड़ी उत्सव बड़े ही उत्साह और धूमधाम से मनाया गया। इस खास मौके पर समाज सभा ने छात्राओं को शिक्षा के प्रति प्रेरित करने के उद्देश्य से कॉपियां वितरित कीं।
कार्यक्रम में विशेष रूप से असिस्टेंट कमिश्नर हितेश गुप्ता जी मौजूद रहे। उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित सभी छात्राओं को शुभकामनाएं दीं और शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि शिक्षा से समाज में सकारात्मक बदलाव लाया जा सकता है।
अग्रवाल समाज सभा के सदस्यों ने इस पहल को छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए एक छोटी सी कोशिश बताया। कार्यक्रम के दौरान स्कूल के शिक्षकों और छात्राओं ने भी लोहड़ी का पर्व पारंपरिक ढंग से मनाया और गीत-संगीत के माध्यम से अपनी खुशी व्यक्त की।
इस आयोजन ने समाज के लोगों को शिक्षा और परंपरा के महत्व को समझने का संदेश दिया। लोहड़ी के इस अवसर पर किताबों का वितरण एक सराहनीय पहल के रूप में देखा जा रहा है। इस अवसर पर सुरेंद्र कंसल राजीव सिंगला दविंदर सिंगल रविंद्र सिंगल रविंद्र अग्रवाल मनीष पायल आरपी गोयल मनदीप मित्तल समीर मित्तल पवन जिंदल विपन अग्रवाल सुरेंद्र मित्तल संत राम गुप्ता तथा स्कूल के प्रिंसिपल के साथ पूरा स्टाफ वूमेन सेल से लवली सिंगला ,हिना गोयल ,पूजा जिंदल ,सुनीता मित्तल आदि मेंबर उपस्थित थे