Bharat tv live

Ludhiana Gas Leak: लुधियाना गैस लीक कांड में 11 लोगो की गई जान, दूध लेने के लिए लाइन में लगे लोग ताश के पत्तों की तरह जमीन पर गिरे

 | 
Ludhiana Gas Leak: लुधियाना गैस लीक कांड में 11 लोगो की गई जान, दूध लेने के लिए लाइन में लगे लोग ताश के पत्तों की तरह जमीन पर गिरे 

Ludhiana Gas Leak: लुधियाना गैस लीक कांड ने पूरे शहर को झकझोर दिया है. हादसे में 11 लोग अपनी जान गंवा दिए. दूध लेने के लिए लाइन में लगे ताश के पत्तों की तरह जमीन पर गिर रहे थे.

मंजर देख किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा था कि आखिर हो क्या रहा है. घटना के कुछ ही मिनटों के भीतर मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मी की आंखों के सामने अभी भी वहीं नजारा घूम रहा है.

रिपोर्ट के मुताबिक, घटना के बाद सबसे पहले मौके पर पहुंचने वाले एएसआई शवन कुमार ने बताया कि घटना के बाद सड़क पर तितर-बितर पड़े शवों का दृश्य अभी उनके दिमांग में घूम रहा है. शवन कुमार घटना के वक्त ईस्टमैन चौक पर पेट्रोलिंग पार्टी का हिस्सा था. कंट्रोल रूप में खबर मिलने के बाद शवन सबसे पहले मौके पर पहुंचे थे.

शवन कुमार ने कहा कि जैसे ही उनको घटना के बारे में सूचना मिली वो मौके पर पहुंचे तो नजारा देख वो खुद हैरान हो गए थे. उन्होंने अपने इस अनुभव को भयावह करार दिया है. शवन कहते हैं कि घटना के बाद से वो जब उस इलाके में जाते हैं तो कंपकंपी छूट जाती है. घटना के वक्त सड़क पर लाशों का दृश्य उनकी आखों के सामने घूमता है.

पंजाब पुलिस में एएसआई कुमार ने कहा कि जैसे ही वो जमीन पर पड़ी लाशों के बीच पहुंचे तो देखा कि एक बिल्ली जो कि दुकान की ओर थी, जमीन पर गिरी हुई थी. पीड़ितों में एक की बेटी जोर-जोर से चिल्ला और रो रही थी और माता-पिता को बचाने की गुहार लगा रही थी. यह दिल को दहला देने वाला वाकया था.

जब वो बेटी के माता-पिता के पास पहुंचे तो देखा की उनके शरीर में कोई हलचल नहीं थी. इसके बाद वो बगल में स्थित आरती क्लिनिक की ओर बढ़े तो देखा कि डॉक्टर का परिवार दुकान में बेहोश पड़ा हुआ था. दरवाजे को तोड़ने का प्रयास किया लेकिन वो टूटा नहीं. कुछ ही मिनटों पर उन पर भी गैस का असर होने लगा. और वो खुद जमीन पर गिर गए. इसके बाद साथी उन्हें अस्पताल ले गए और वहां उनका इलाज हुआ तो उनको होश आया.

बता दें कि रविवार सुबह हुई इस घटना में कुल 11 लोगों की मौत हुई. कई लोगों को बेहोशी के हालत में अस्पताल पहुंचाया गया था जिनका इलाज किया जा रहा है. वहीं, नगर निगम और अन्य टीमें मौके पर पहुंच जांच कर रही है यह पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि आखिर वो कौन सी गैस थी जिसकी वजह से इतना भयानक हादसा हो गया. विशेषज्ञों का मानना है कि घटन के पीछे न्यूरोटॉक्सिन गैस हो सकती है.