पंजाब पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स का संचालक किया गिरफ्तार
पंजाब पुलिस ने प्रतिबंधित आतंकी संगठन 'खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स' (केजेडएफ) के एक सदस्य को दिल्ली से गिरफ्तार करने का शुक्रवार को दावा किया. पुलिस के अनुसार, प्रभप्रीत सिंह जर्मनी से आतंकी भर्ती एवं वित्तपोषण मॉड्यूल का संचालन कर रहा था.
उसे पंजाब पुलिस के राज्य विशेष अभियान प्रकोष्ठ (एसएसओसी), अमृतसर ने गिरफ्तार किया.
पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, 'एक बड़ी सफलता के तहत एसएसओसी, अमृतसर ने खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स के सदस्य प्रभप्रीत सिंह को दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा से गिरफ्तार किया. वह जर्मनी से आतंकी भर्ती, वित्तपोषण मॉड्यूल का संचालन कर रहा था.'
पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने कहा कि पंजाब पुलिस केजेडएफ के नेटवर्क का खुलासा करने के लिए काम कर रही है. एक आधिकारिक बयान के अनुसार, 2020 में एसएसओसी, अमृतसर स्थित प्रकोष्ठ को यह गुप्त सूचना मिली थी कि केजेडएफ आतंकी जगदीश सिंह भूरा पंजाब में कुछ हाई-प्रोफाइल लोगों को निशाना बनाने की साजिश रच रहा है.
इस कार्य को पूरा करने के लिए उसने भारत में अपने सहयोगियों को हथियार एवं वित्तीय सहायता मुहैया कराई. बयान के अनुसार, पंजाब पुलिस ने संगठन के 4 सदस्यों को गिरफ्तार कर मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया और उनके पास से हथियार एवं गोला-बारूद बरामद किए.
उन्होंने बताया कि जर्मनी में रह रहे सिंह के खिलाफ एक 'लुक आउट सर्कुलर' जारी किया गया था. पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने कहा, 'बुधवार को, दिल्ली में इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आव्रजन अधिकारियों ने प्रभप्रीत सिंह को हिरासत में लिये जाने के बारे में हमें सूचना दी. इसके बाद, अमृतसर स्थित प्रकोष्ठ की एक टीम दिल्ली पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
प्रकोष्ठ के अतिरिक्त पुलिस महानिरीक्षक सुखमिंदर सिंह मान ने शुक्रवार को और विवरण देते हुए कहा कि प्रभप्रीत सिंह 2017 में एक वैध वीजा पर पोलैंड गया था और 2020 में सड़क मार्ग से जर्मनी चला गया. जर्मनी में स्थायी रूप से रहने के लिए उसने राजनीतिक शरण मांगी थी.'
पुलिस महानिरीक्षक सुखमिंदर सिंह मान ने कहा, 'जर्मनी में रहने के दौरान, आरोपी बेल्जियम में रह रहे केजेडएफ आतंकी जगदीश सिंह भूरा के संपर्क में आया और राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में संलिप्त हो गया.'