Bharat tv live

दिल्ली के वेलकम इलाके में दो समुदाय के बीच बच्चों के झगड़े को लेकर हुई पत्थरबाजी, मौके पर पहुंची पुलिस ने 37 लोगों को हिरासत में लिया

 | 
दिल्ली के वेलकम इलाके में दो समुदाय के बीच बच्चों के झगड़े को लेकर हुई पत्थरबाजी, मौके पर पहुंची पुलिस ने 37 लोगों को हिरासत में लिया

दिल्ली के वेलकम इलाके में दो समुदाय के बीच पत्थरबाजी हो गई. यह पत्थरबाजी बच्चों के झगड़े को लेकर हुई है. जिसको लेकर दो समुदाय के लोग आमने-सामने आ गए. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों समुदाय ने एक दूसरे के ऊपर पत्थरबाजी कर दी.

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने 37 लोगों को अब तक हिरासत में ले लिया है. 4 लोगों को गिरफ्तार भी किया जा चुका है. दिल्ली पुलिस का कहना है कि कड़ा संदेश देने के लिए पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ दंगे की धाराओं के तहत FIR दर्ज की है. तेजी से आगे की जांच की जा रही है.

पुलिस का कहना है कि, जिन लोगों को हिरासत में लिया गया है, मामले में उनकी भूमिका की भी जांच की जा रही है. पुलिस ने बताया कि CCTV फुटेज मिला है जिसके आधार पर दोषियों को चिन्हित किया जा रहा है. आरोपियों को गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है.

जानकारी के लिए बता दे कि, वेलकम के पार्क मे बुधवार की देर रात बच्चे खेल रहे थे. जिसके बाद किसी बात को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों समुदाय के परिजन बच्चों के पास जा पहुंचे. देखते ही देखते पत्थरबाजी शुरू हो गई. जिसमें कई लोग घायल भी हुए हैं.