Bharat tv live

सुप्रीम कोर्ट ने झारखंड पंचायत चुनाव में दखल देने से किया साफ इनकार, कहा पंचायत चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो चुकी, इसे बीच में नहीं रोका जा सकता

 | 
सुप्रीम कोर्ट ने झारखंड पंचायत चुनाव में दखल देने से किया साफ इनकार, कहा पंचायत चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो चुकी, इसे बीच में नहीं रोका जा सकता

झारखंड में चल रही पंचायत चुनाव की प्रक्रिया पर रोक लगाने के लिए दायर की गई याचिका पर बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई की। इस मामले पर कोर्ट ने साफ रोक लगाने से इनकार कर दिया। गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र के सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने कोर्ट में याचिका दायर कर कहा था कि ग्राम पंचायतों में ओबीसी आरक्षण निर्धारित किये बगैर चुनाव कराए जा रहे हैं।

सुप्रीम कोर्ट ने झारखंड पंचायत चुनाव की प्रक्रिया पर रोक लगाने से इनकार करते हुए कहा कि पंचायत चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसलिए इसे बीच में नहीं रोका जा सकता है। राज्य सरकार को अगले पंचायत चुनाव से पहले ट्रिपल टेस्ट के माध्यम से ओबीसी आरक्षण की व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया।
जानकारी के लिए बता दें कि राज्य चुनाव आयोग ने पिछले महीने 9 अप्रैल को चुनाव की घोषणा की थी। जिसमें हेमंत सरकार ने फैसला लेते हुए कहा कि इस साल के पंचायत चुनाव में ओबीसी आरक्षण की व्यवस्था नहीं की गई है। जिसके बाद सांसद ने कोर्ट का रूख किया। फिलहाल, राज्य में पहले तीन चरणों के लिए नामांकन का काम भी पूरा हो चुका है। इसी महीने की 14 तारीख से वोटिंग होगी। जिसकी तारीख 14, 19, 24 और 27 मई निर्धारित की गई है। इसमें 4345 ग्राम पंचायतों में मतदान होगा। सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने अपनी याचिका में ट्रिपल टेस्ट के जरिए ओबीसी को आरक्षण देने के बाद ही झारखंड में पंचायत चुनाव की मांग की थी। सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को उनकी याचिका खारिज कर दी।