Bharat tv live

मुंबई के फाइव स्टार होटल को बम से उड़ाने की मिली धमकी, बम को डिफ्यूज करने के मांगे गए 5 करोड़ रुपये

 | 
 मुंबई के फाइव स्टार होटल को बम से उड़ाने की मिली धमकी, बम को डिफ्यूज करने के मांगे गए 5 करोड़ रुपये

मुंबई के एक जाने-माने होटल को बम होने की धमकी का कॉल आया था। एक अज्ञात व्यक्ति ने होटल को फोन कर बताया कि होटल में 4 जगहों पर बम रखे हैं और उन्हें डिफ्यूज करने के लिए 5 करोड़ रुपए की मांग की।

मुंबई के एक नामी फाइव स्टार होटल द ललित को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। अज्ञात शख्स ने फोन कर कहा कि होटल में 4 जगहों पर बम रखे हुए हैं। यही नहीं शख्स ने उन बमों को निष्क्रिय करने के बदले 5 करोड़ रुपए की मांग भी की। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम होटल पहुंची। पुलिस और खोजी दस्तों ने सारे होटल की तलाशी ली लेकिन वहां कुछ नहीं मिला। बहरहाल पुलिस ने घटना के संबंध में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

इसके पहले मुंबई की ट्रैफिक पुलिस को 26/11 जैसे हमले की धमकी मिली थी धमकी देने वाले ने ट्रैफिक कंट्रोल के व्हाट्सएप नंबर पर एक संदेश भेजा गया, जिसमें लिखा था कि मुंबई 26/11 हमला किए जाने की आशंका फिर से है। मैसेज करने वाले ने यह भी कहा था कि उसकी लोकेशन ट्रेस करोगे तो वह भारत के बाहर की दिखाएगा और धमाका मुंबई में होगा इसमें भी बताया गया कि भारत में 6 लोग घटना को अंजाम देंगे। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।