Bharat tv live

माचिस से खेल रहे तीन साल के मासूम की आग लगने से गई जान

 | 
माचिस से खेल रहे तीन साल के मासूम की आग लगने से गई जान

माचिस से खेलना उस वक्त भारी पड़ गया जब खेलते वक्त माचिस से आग भड़की और 3 साल के बच्चें आमिर की मौत हो गई. उत्तर पूर्वी दिल्ली के दयालपुर में शनिवार को माचिस से खेलते वक्त जलकर एक तीन साल के बच्चे की मौत हो गई. दरअसल मृतक आमिर का बड़ा भाई पांच वर्षीय ईशान माचिस से खेल रहा था. इसी बीच उसकी मां पानी का मोटर बंद करने के लिए नीचे चली गई. ईशान माचिस जलाकर ईधर-उधर फेंक रहा था. आमिर भी वहीं मौजूद था. तभी अचानक पर्दे में आग लग गई. जला हुआ पर्दा आमिर पर गिरा जिससे वह बुरी तरह झुलस गया. शोर सुनकर उसकी मां तुरंत आई और आग बुझाकर बेटे को जीटीबी अस्पताल लेकर गई. चार घंटे बाद आमिर की मौत हो गई. पुलिस ने रविवार को पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है.