Bharat tv live

UK News: उत्तराखंड में भारत-नेपाल बॉर्डर पर तनाव का माहौल, पथराव की घटना के बाद भारतीय व्यापारियों ने दोनो देशों को जोड़ने वाला पुल किया बंद

 | 
UK News: उत्तराखंड में भारत-नेपाल बॉर्डर पर तनाव का माहौल, पथराव की घटना के बाद भारतीय व्यापारियों ने दोनो देशों को जोड़ने वाला पुल किया बंद

उत्तराखंड में भारत-नेपाल बॉडर पर तनाव, रविवार को हुई थी पथराव की घटना नेपाल की तरफ से हुई पत्थरबाजी के खिलाफ भारतीय व्यापारियों का विरोध प्रदर्शन।बाजार और दोनों देशों को जोड़ने वाले पुल को किया बंद, आयात-निर्यात में परेशानी।

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में नेपाल की तरफ से हुई पत्थरबाजी के चलते भारत-नेपाल सीमा पर तनाव का माहौल बना हुआ है। पत्थरबाजी के विरोध में कथित तौर पर सोमवार सुबह से नेपाल को जोड़ने वाले झूला पुल को भारत की ओर से बंद कर दिया गया है।

इससे पहले रविवार को नेपाल की ओर से पथराव, नेपाल पुलिस द्वारा पुल बंद करने, अनुरोध के बाद भी नहीं खोलने, भीड़ को काबू में करने के लिए बल प्रयोग करने का मामला सामने आया था। इसमें भारतीय नागरिकों को चोट आयी थी।

वहीं घटना के विरोध में व्यापार मंडल के नेतृत्व में सोमवार सुबह अंतरराष्ट्रीय पुल बंद कर दिया गया। धारचूला बाजार भी बंद रखा गया। अंतरराष्ट्रीय पुल बंद कर दिए जाने से नेपाल के लोग भी प्रभावित हुए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि पत्थरबाजी के वक्त नेपाली सुरक्षाकर्मी इस पूरे घटनाक्रम को देख रहे थे किसी ने रोकने की कोशिश नहीं की। लोगों का कहना है कि जब तक नेपाल प्रशासन पत्थरबाजों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करता तब तक उनका विरोध प्रर्दशन जारी रहेगा।

व्यापार मंडल के अध्यक्ष बी थापा ने कहा, 'हम नेपाल सरकार और प्रतिनिधियों द्वारा हमारे स्थानीय लोगों और व्यापारियों पर किए गए लाठीचार्ज का विरोध कर रहे हैं। हमने यहां पुल को बंद कर दिया है। अगर प्रशासन द्वारा 3 दिनों के अंदर कार्रवाई नहीं करता है, तो हम भूख हड़ताल पर बैठेंगे और अपना विरोध जारी रखेंगे।'

बता दें कि भारत में धारचूला कस्बे की सुरक्षा के लिए इस समय करोड़ों की लागत से सुरक्षा दीवार बनाई जा रही है। नेपाल की ओर से कुछ असामाजिक तत्व लगातार इसका विरोध कर रहे हैं। इससे पहले भी कई बार निर्माण स्थल पर पथराव हो चुका है। तटबंध निर्माण का विरोध करने वाले नेपाल के लोगों का कहना है कि तटबंध बनने पर बरसात में काली नदी से नेपाल की ओर कटाव का खतरा बढ़ेगा जबकि भारतीय अधिकारी और इंजीनियर बता चुके हैं कि वहां पहले ही तटबंध बनने से ऐसा खतरा नहीं है।