Bharat tv live

Rudraprayag News: भगवान तुंगनाथ मंदिर में पुजारियों और श्रद्धालुओं के बीच मारपीट

 | 
Rudraprayag News: भगवान तुंगनाथ मंदिर में पुजारियों और श्रद्धालुओं के बीच मारपीट, भक्त ने पुजारी के सिर पर मारा लोटा
Uttarakhand: भगवान तुंगनाथ मंदिर में पुजारियों और श्रद्धालुओं के बीच मारपीट का एक वीडियो सामने आया है, जो काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि दोनों पक्ष एक दूसरे के साथ मारपीट कर रहे हैं. विवाद का कारण मंदिर में दर्शन से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है.

बताया जा रहा है कि भक्तों और पुजारियों के बीच विवाद इनता बढ़ गया था कि दोनों ही पक्ष अपना आपा खो बैठे थे. भक्तों ने पुजारी के सिर पर तांबे के लौटे से हमला भी किया. इस मामले में दोनों पक्षों की तरफ से थाने में तहरीर दी गई है. पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जांच में जुटी हुई है.

तुंगनाथ मंदिर में पुजारियों और श्रद्धालुओं की लड़ाई का जो वीडियो वायरल हो रहा है, वो हाल ही के दिनों का बताया जा रहा है. इस झगड़े को लेकर बीते बुधवार 4 अक्टूबर को पुजारियों की तरफ से रुद्रप्रयाग जिले के ऊखीमठ थाने में तहरीर भी दी गई थी, जिसके आधार पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था. घटना का वीडियो अब वायरल हो रहा है.

वहीं, इस मामले में तीर्थयात्रियों की तरफ से भी ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई गई है. इस मामले में थानाध्यक्ष ऊखीमठ सुरेश बलूनी ने बताया कि जिस नंबर से तीर्थयात्रियों ने ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई, उस नंबर जब पुलिस ने संपर्क किया तो वो नंबर बंद आ रहा है. नंबर के आधार कहा जा सकता है कि यात्री जोधपुर राजस्थान के हैं. पंडित पक्ष ने लिखित तहरीर दी है, उस पर जांच की जा रही है.

पंडित पक्ष की तरफ से जो तहरीर दी गई है, उसमें आरोप लगाया गया है कि तुंगनाथ मुख्य मंदिर में एक व्यक्ति सभी तीर्थ यात्रियों को पीछे धकेलता हुआ सभा मंडप तक आ पहुंचा था. आरोप है कि वह करीब दो घंटे तक पूजा करने की जिद पर अड़ा हुआ था, जो संभव नहीं था, जिसके लिए पुजारियों ने उसे समझाया भी, लेकिन वो नहीं माना. आखिर में इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया और बात मारपीट तक पहुंच गई.